जर्जर सड़क का नहीं है कोई सुधि लेने वाला : शशि शेखर

0
83
- Advertisement -

पूर्णियाँ जिले के बनमनखी अनुमंडल अंतर्गत नगराही धार से तेरासी टोला होते हुए अररिया जिला सीमा शांति देवी पथ तक जाने वाली सडक काफी जर्जर हो गई है जो महज़ दो साल पहले बना था। सडक बिल्कुल चलने लायक नहीं है।

उक्त बातें तेरासी टोला मलिनिया ग्राम निवासी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य शशि शेखर कुमार ने कहा। श्री कुमार ने कहा कि सड़क बनाने वाले संवेदक राजीव कुमार सिंह को कई बार मैंने टेलिफोनिक माध्यम से सूचना दिया कि उक्त सड़क काफी जर्जर हो गया है इसका मरम्मत अभिलंब कराया जाए लेकिन उनके द्वारा बार-बार सिर्फ आश्वासन दिया गया लेकिन आज तक किसी भी प्रकार का कोई मरम्मत नहीं करवाया जा रहा है जिससे आमजनों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कहीं कहीं सडक के किनारे बडे बडे गड्ढे भी हो गया है ।

- Advertisement -

शशि शेखर कुमार ने अनुमंडल प्रशासन और जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि अभिलंब इस सड़क का मरम्मत संवेदक द्वारा करवाया जाए अन्यथा हम ग्रामवासी परेशान होकर किसी अन्य रास्ता को अपनाने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जवाबदेही अनुमंडल प्रशासन और जिला प्रशासन की होगी।

प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोशी की आस@पूर्णियाँ

- Advertisement -