कृषि महाविद्यालय में 250वें वर्षगांठ पर पूर्णिया साइकिलिंग एसोसिएशन द्वारा चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।इसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावे 60 से ज्यादा प्रतिभागी भाग लेेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय के अंदर बने ट्रैक पर होगी। इस कार्यक्रम के लिए पूर्णिया साइकिलिंग एसोसिएशन के अधिकारियों ने कृषि महाविद्यालय के प्रिंसिपल व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक में तय किया कि कार्यक्रम की सफलता को कैसे प्राप्त करना है।
साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष वह सचिव ने महाविद्यालय के नाम कार्यक्रम को लेकर प्रतियोगिता के लिए एक आवेदन दिया। जिसके बाद कृषि महाविद्यालय ने अपनी सहमति प्रदान की। महाविद्यालय के प्राचार्य पारसनाथ ने कहा कि इस कार्यक्रम में हमारी पूरी सहभागिता रहेगी तथा महाविद्यालय के भी कई छात्र-छात्राएं साइकिलिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 8:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक की होगी और लगभग तीन से चार चरणों में समाप्त होगी।
इस दौरान साइकिलिंग एसोसिएशन के सभी खिलाड़ी, अधिकारी, डॉक्टर व एंबुलेंस उपस्थित रहेंगे। साथ ही पूर्णिया कृषि महाविद्यालय के एनसीसी तथा स्पोर्ट्स व अन्य छात्र-छात्राओं के अलावा वहां के अधिकारी भी शामिल होंगे। मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य होंगे। साइकिलिंग एसोसिएशन के अधिकारियों ने इस मौके पर बताया कि पूर्णिया जिला अपना 250वा वर्षगांठ मना रहा है, जो एक अति महत्वपूर्ण छन है। यह एक ऐसा बेशकीमती समय है जब लोग यह सोचने पर मजबूर हैं कि हमारे जिला पूर्णिया का 250 साल विकास के साथ-साथ पूरा हुआ है।
पूर्णिया विकास की दहलीज पर पूर्ण रूप से तो खड़ा नहीं हुआ लेकिन उसकी ओर लगातार अग्रसर है। पूर्णिया साइकिलिंग एसोसिएशन और पूर्णिया कृषि महाविद्यालय इस कार्यक्रम की सफलता को अच्छे से अंजाम देकर पूर्णिया के 250 वी वर्षगांठ पर एक अच्छे आयोजन का उपहार देने को तत्पर है। कृषि महाविद्यालय के अधिकारीगण तथा साइकिलिंग एसोसिएशन केे सभी अधिकारी ने मिलकर ट्रैक का निरीक्षण किया। 900 मीटर लंबे ट्रैक का निरीक्षण किया।इसमें 10 राउंड में 9 किलोमीटर की रेस होगी। 15 से 20 साइकिलस्टो की लिस्ट के हिसाब से रेस प्रारंभ करवाई जाएगी। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वालों को सर्टिफिकेट व पुरस्कार दिया जाएगा। छात्र के अलावे छात्राएं भी यानी पुरुष व महिला साइकिलिस्ट भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। इस कार्यक्रम को लेकर हुए मीटिंग में पूर्णिया साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, सचिव विजय शंकर, सह सचिव -कृष्णा कुमार तथा वरिष्ठ सदस्य राणा प्रताप सिंह के अलावे पूर्णिया कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य पारसनाथ जी तथा अन्य अधिकारियों में अनिल कुमार व पंकज कुमार शामिल थे।
प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोशी की आस@पूर्णियाँ