पूर्णियाँ : केनगर पीएचसी के सभा कक्ष में एएनएम को सक्रिय रहने, चाइल्ड लाइन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन।

0
213
- Advertisement -

प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोसी की आस@पूर्णियाँ

जिले के केनगर प्रखंड के पीएचसी के सभा कक्ष में चाइल्ड लाइन द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड के सभी एएनएम के बीच की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता केनगर पीएचसी प्रभारी डाक्टर एससी झा ने किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए चाइल्ड लाइन के समन्वयक संजीव कुमार सिंह ने एएनएम को संबोधित करते हुए कहा कि चाइल्ड लाइन पूर्णिया आपके शहर में बारह वर्ष से कार्य कर रही है, जो मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद करती है।

- Advertisement -

उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी एएनएम को बताया कि अगर आप लोगों को कोई फेका हुआ बच्चा मिलने की जानकारी मिलती है तो आप इसकी सूचना चाइल्ड लाइन को 1098 पर दें, ताकि उस बच्चे को सरकार द्वारा चलाई जा रही दत्तक ग्रहण संस्था में रखवाया जा सके। कोई भी व्यक्ति को कानून यह अधिकार नहीं देता है कि कोई भी परित्यकत बच्चों को रखे। इसलिए बच्चे को चाइल्ड लाइन या फिर स्थानीय थाना को देना होगा।

वहीं चाइल्ड लाइन के शहजादा हसन ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान द्वारा बच्चों को चार अधिकार के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि अगर कोई बच्चा इस देश में पैदा होता है तो उसे पूरा हक है कि वह इस देश फिजा में स्वतंत्र रूप से जिये। उन्होंने कहा कि एएनएम को अगर आपने कार्य करने में कोई परिवार यह कहता हो कि मैं बच्चे को पोलियो का खुराक या फिर टीकाकरण का सुई नहीं लगवाऐंगे, तो आप लोग इसके लिए चाइल्ड लाइन की मदद ले सकते है। आप जैसे ही बच्चे के उस परिवार के बारे में बताऐगे तो चाइल्ड लाइन बताए गये पते पर पहुंच कर उसके अभिभावक से मिल कर पोलियो के दवाई और टीकाकरण के सुई के फायदे के बारे में बतायेगा और पूरी तरह काउंसलिंग कर के उस बच्चे को पोलियो की खुराक और टीकाकरण की सुई लगवाने को कहेगा। ताकि कोई भी बच्चा इससे होने वाली बीमारी से बचाया जा सके।

इस मौके पर पीएचसी प्रभारी डाक्टर एससी झा ने भी सभी एएनएम को इस प्रकार की घटना होने पर चाइल्ड लाइन के 1098 पर फोन करने की सलाह दी। साथ ही बच्चों से संबंधित कोई भी मामले को लेकर चाइल्ड लाइन को अवगत कराने की बात कहीं। इस मौके पर चाइल्ड लाइन के मो शहजादा हसन, मयुरेश गौरव, मिथिलेश कुमार, पीएचसी के बीसीएम शकील अंसारी, स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार सिंह के अलावे प्रखंड के सभी एएनएम मौजूद थे।

- Advertisement -