लाॅकडाउन में मरीजों के मशीहा बनकर सामने आए बनमनखी के लाल अमित

0
68
- Advertisement -

पूर्णिया जिले के बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र में लाॅकडाउन के दौरान मरीजों को दवाई के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन समाजसेवी बनमनखी के लाल धरहरा निवासी अमित मशीहा बनकर सामने आए और लोगों को घर में ही रहने की अपील करते हुए पूर्णिया से दवाई लाकर लगभग दो दर्जन मरीजों को दिया।

अमित ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान दवाई को लेकर मरीजों को परेशानियाँ का सामना करना पड़ रहा था, परिवहन व्यवस्था बन्द होने से बाहर से दवाई नही मंगवा पा रहे थे। बनमनखी में दवाई नहीं मिल रहा था तो, हमने सेवा कार्य का फैसला लिया और पूर्णिया से दवाई लाकर मरीजों को घर-घर जाकर दवाई दिया। मैं समाज के लोगों से अपील करना चाहता हूँ कि कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए अपने अपने घरों में रहे और अतिआवश्यक कार्य से ही बाहर निकलें, इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करें।

- Advertisement -

बनमनखी अनुमंडल के बुद्धिजीवियों नितिन जायसवाल, रंजीत गुप्ता, अधिवक्ता कृष्णा कुमारी, गोपाल अग्रवाल, शशि शेखर कुमार, संतोष चौरसिया, अभिषेक आनंद, अधिवक्ता अमितेश सिंह आदि ने इस सराहनीय कार्य के लिए अमित को धन्यवाद अर्पित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी किया। सबने बताया कि क्षेत्र के युवाओं को अपना अमित के इस सकारात्मक प्रयास और इस नेक कार्य से प्रेरणा लेना चाहिए।

प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोशी की आस@पूर्णियाँ

- Advertisement -