मासिक अपराध समीक्षा गोष्टी कर आवश्यक कारवाई के दिये दिशा निर्देश- पूर्णियाँ पुलिस

0
132
- Advertisement -

प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोशी की आस@पूर्णियाँ

दिनांक 04 -03 -2020 को पुलिस कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध समीक्षा गोष्टी का आयोजन किया गया। अपराध गोष्टी में जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी /जिला अभियोजन पदाधिकारी/ उत्पाद अधीक्षक, पुलिस अंचल निरीक्षक, विशेष शाखा के पदाधिकारी/उत्पाद विभाग के पुलिस निरीक्षक सभी थानाध्यक्ष के साथ-साथ प्रभारी चाईल्ड लाइन पूर्णियाँ द्वारा भाग लिया गया। अपराध समीक्षा बैठक में अनुपालन हेतु निम्नांकित निर्देश दिया गया है-

- Advertisement -

दिनांक- 22 /03 /2020 से 27 /03 /2020 तक को आयोजित पुलिस सप्ताह का आयोजन किया गया था। पुलिस सप्ताह के सफल आयोजन संपन्न होने पर बैठक में सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के सराहनीय योगदान हेतु धन्यवाद ज्ञापान किया गया।

विगत माह संवेदनशील घटनाओं में कमी आने और इसी स्थिति को यथावत बनाये रखने तथा पूर्व के लंबित कांडों के वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने तथा समय-समय पर अपराधियों के विरुद्ध विशेष छापामारी करने का निर्देश दिया गया।

होली त्योहार दिनांक-10 /03 /2020 एवं 11 /03 /2020 को है, सभी थानाध्यक्ष/अंचल पुलिस निरीक्षक/सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ होली के अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं सौहार्द बनाये रखने हेतु शांति समिति की बैठक करने तथा असमाजित तत्वों/पर्व त्योहार के दौरान गड़बड़ी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक करवाई करते हुए निगरानी रखने का निर्देश दिया गया, साथ-ही-साथ होली के दिन भर्मणशील रहने का निर्देश दिया गया है।

होली त्योहार के अवसर पर अवैध शराब के परिवहन एवं बिक्री पर रोक लगाने हेतु सभी थानाध्यक्ष/पु० नि०/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को उत्पाद विभाग के साथ मिलकर संयुक्त छापामारी करने तथा इसके लिए Liquor tracking Dog का सहयोग लेने का भी निर्देश दिया गया। अपराध गोष्टी में सभी थानाध्यक्ष/अंचल पुलिस निरीक्षक/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को लंबित वारंट कुर्की का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

सभी थानाध्यक्ष /ओपी० अध्यक्ष को थाना आत्मनिर्भरता राशि खर्च कर उसका विपत्र समर्पित करने का निर्देश दिया गया ताकि राशि समाप्त होने के पश्चात उन्हें पूर्ण राशि आंवटित किया जा सके। सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अंचल पुलिस निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि फरवरी -2020 के पूर्व के पर्यवेक्षण हेतु लंबित सभी कांडों का पर्यवेक्षण एक सप्ताह के अंदर करते हुए पर्यवेक्षण टिप्पणी समर्पित करने का निर्देश दिया गया।

साथ ही वैसे कांड जिसे दैनिक प्रतिवेदन की सूची से विलोपित कर दिया गया है, उसमें से अभी भी कुछ विलोपित कांड दैनिक प्रतिवेदन में प्रविष्ट करने हेतु शेष बचा हुआ है। सभी अंचल पुलिस निरीक्षक एवं पु० नि० -सह -थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि विलोपित किए गए कांडों में शेष बचे हुए कांडों की प्रविष्ट दैनिक प्रतिवेदन में करेंगे इस आशय के संबंध में सभी पुलिस अंचल निरीक्षक / पु० नि० -सह – थानाध्यक्ष को प्रमाण पत्र समर्पित करने का निर्देश दिया गया। एससी/एसटी अत्याचार निवारण के तहत दर्ज कांडों के साथ साथ बलात्कार से संबंधित कांडों का अनुसंधान पूर्ण कर साठ दिनों के अंदर निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। गोष्ठी में थानाध्यक्ष, बनमनखी थाना द्वारा बताया गया कि प्रहलाद स्थान धरहरा अलीगढ़ में होलिका दहन का समारोह काफी धूमधाम से मनाया जाता है जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं, थानाध्यक्ष, बनमनखी को निर्देश दिया गया कि उक्त अवसर पर विधि व्यवस्था के संबंध में आकलन कर बल एवं पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति हेतु प्रतिवेदन समर्पित करें, ताकि उक्त स्थल पर विधि-व्यवस्था/सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल/पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति किया जा सके।

वैसे संवेदनशील कांडों जिसमें आरोप-पत्र समर्पित किया जा चुका है, उन सभी कांडों का Speedy Trial चलाने हेतु सभी थानाध्यक्षों को प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया ।
सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी /पुलिस निरीक्षक को अपने-अपने क्षेत्र के प्रतिष्ठानों का वार्षिक निरीक्षण करने के साथ-साथ अन्य बिंदुओं पर निर्देशित किया गया। सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी /पुलिस निरीक्षक को अपने-अपने क्षेत्र में तम्बाकू नियंत्रण कानून का अनुपालन एवं दंड व्यवस्था सुचारू ढंग से चलने हेतु कोटपा अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया।

- Advertisement -