_”नारी तुझे सलाम”_

0
376
- Advertisement -

“प्रिया सिन्हा”
पूर्णिया (बिहार)

किसी के लिए तू है माँ;
किसी के लिए तू है प्रियतमा;
किसी के लिए तू है धरती,
किसी के लिए तू है आसमां !

- Advertisement -

कभी शोख तो कभी चंचल;
कभी कठोर तो कभी मखमल;
कभी ना अंधेरों से डर कर रूके तू,
सदा आगे बढ़ती रहती है तू अविचल !

तू ही दुर्गा तू ही काली;
तू ही सबको शक्ति देने वाली;
तू जो चाहे विनाश कर दे,
तू जो चाहे आए पल में खुशहाली !

तू सदा ही बनाए रखे अपने परिवार की गरिमा;
तू कार्य करे धैर्य से तो कभी दिखाकर अपनी भाव भंगिमा ;
तू तो ढ़ोए दो-दो कुलों की लाज को सदा ही,
नारी तुझे सलाम क्योंकि अद्भुत है तेरी ये महिमा !

“प्रिया सिन्हा”
पूर्णिया (बिहार)

- Advertisement -