प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोसी की आस@पूर्णियाँ
चाइल्ड लाइन को टोल फ्री नंबर 1098 पर रविवार को देर रात्रि सूचना मिली कि एक नाबालिग बच्ची की शादी 11 दिसम्बर को होने वाली है। सूचना के आधार पर चाइल्ड लाइन द्वारा एक टीम बनाकर पूर्णिया के हाउसिंग बोर्ड कलोनी सोमवार को भेजा गया। चाइल्ड लाइन की टीम को देखते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गये। लोग एक दुसरे से बात कर रहे थे कि “बच्ची की उम्र कम छै और फलनवा अपनी बेटी का शादी करवावे छै न इसलिऐ लिए चाइल्ड लाइन वाला सब अइलै छै”।
चाइल्ड लाइन टीम ने घर के मुख्य आदमी को बुलाकर बच्ची के कम उम्र में शादी करने की बात पूछी। तो उन लोगों ने कहा कि हमलोग कानून की अवहेलना नहीं करना चाहते हैं। परन्तु शादी की सभी तैयारी हो गयी है अब क्या करें? तब चाइल्ड लाइन के सदस्य ने उन्होंने बाल विवाह से होने वाली समस्याओं के बारे में विस्तार से समझाया। तब जाकर बच्ची की माँ ने कहा कि मैं अब अपनी बच्ची की शादी नहीं कराउगीं और दरवाजे पर आए गैस भेन्डर के ठेले पर लदे गैस को वापस करवाया। साथ ही टेन्ट के लिए आए मजदूरों को भी कहा कि भय्या अब शादी नहीं होगी, मैं अब अपनी बच्ची की शादी अठारह वर्ष बाद ही करूँगी।
उन्होंने चाइल्ड लाइन को एक शपथ-पत्र बनाकर भी दिया, जिसमें बच्ची की उम्र 14 वर्ष बताई गयी है और जिस लड़के से बच्ची की शादी तय हुई थी, वह पंजाब के रहने वाले बताया जा रहा है। चाइल्ड लाइन की टीम ने बच्ची की भी काउंसलिंग की, तो बच्ची ने कहा कि मैं भी अभी शादी नहीं करना चाहती हूँ, परन्तु मेरी माँ के कहने पर ही मैंने हामी भरी थी। आप लोग आए तो अब मैं भी अठारह वर्ष के बाद ही शादी करूँगी। इस मौके पर चाइल्ड लाइन के मो शहजादा हसन, मयुरेश गौरव और रूबी साह मौजूद थी।