बनमनखी (पूर्णिया): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा संघ नगरी नागपुर में 25 एवं 26 दिसम्बर को 66वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया है, जिसको लेकर रविवार को अनुमंडल मुख्यालय स्थित एससी / एसटी कल्याण छात्रावास सुमरित उच्च विद्यालय बनमनखी परिसर में बैठक किया गया।
मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य शशि शेखर कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा 66वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन इसबार मुंबई में होना था, लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए स्वरूप और स्थान परिवर्तन करते हुए 25 एवं 26 दिसम्बर को संघ नगरी नागपुर में हो रहा है। जिले के पाँच नगर इकाई पूर्णिया, बनमनखी, धमदाहा, भवानीपुर एवं जलालगढ़ से सैकड़ों छात्र-छात्राएँ एलईडी व प्रोजेक्टर के माध्यम से जुड़ेंगे।
इस आयोजन के लिए सभी इकाई में कार्यक्रम संयोजक बनाए गए हैं। जिसमें सत्यम कुमार पूर्णिया, कुमार गौरव बनमनखी, मनीष कुमार धमदाहा, नीतिश कुमार पासवान भवानीपुर एवं पिन्टु चौधरी जलालगढ़ शामिल हैं। कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रत्येक इकाई में पूर्व योजना पूर्ण योजना मंत्र के साथ बैठक कर संचालन समिति का गठन किया गया है।
छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा, जिससे कार्यक्रम में अधिवेशन जैसा व्यवस्था दिया जा सके। कोरोना महामारी को लेकर सरकार के निर्देश का अनुपालन भी किया जायेगा। विद्यार्थी परिषद में राष्ट्रीय अधिवेशन एक वार्षिक उत्सव है, जिसमें छात्र-छात्राएँ भाग लेने के लिए उत्साहित हैं। बैठक की अध्यक्षता कार्यालय मंत्री जीवछ कुमार यादव कर रहे थे।
मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी परिषद सदस्य कुमार गौरव, मंगल कुमार, नगर सह मंत्री नितेश कुमार यादव, कोषाध्यक्ष सिकेन्द्र चौधरी, नितेश कुमार, प्रह्लाद कुमार अमर, मुकेश कुमार पासवान, उपाध्यक्ष विशाल कुमार, नीरज कुमार, राकेश कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोशी की आस@पूर्णियाँ