प्रफुल्ल सिंह
कोसी की आस@पूर्णियाँ
पूर्णिया जम्मू-कश्मीर में पदस्थापित आर्मी के जवान नरेश झा को दोस्तों ने उसका जन्मदिवस मनाकर उसे एक नई खुशियों की सौगात दी । उनके दोस्तों ने उन्हें उनका बर्थडे मना कर उनका सम्मान किया । वर्तमान दौर में जम्मू-काश्मीर का मुद्दा तथा देश में देशभक्ति का बयार बहना आर्मी मैन के दोस्तों के खुशी को रोक नही पाया। सभी एकत्रित हो गए ऐसे, जैसे मेरा यार दिलदार आया है।
उनके दोस्तों का कहना था 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के तैयारी में जहाँ लोग झुम रहे हैं और धारा 370 समाप्त होने का अविरल जश्न मना रहे हैं। वैसे अनमोल समय पर देश की बॉर्डर पर मेरी धरती का लाल, मेरा यार यहां हमारे बीच है, तो ऐसा लगता है जैसे, हम सब दोस्त सीमा पर ही हैं, भारत माता की सेवा में। आर्मी मैन नरेश झा जी मूलतः अररिया के रहने वाले हैं और जम्मू काश्मीर में उनकी पोस्टिंग है। एक महीने की छुट्टी पर शिक्षण कार्यो से पूर्णिया में हैं। नरेश जी की यह 24वीं वर्षगांठ है। इस मौके पर इंडियन आर्मी के नरेश झा, नंदकिशोर सिंह, अभय सर, पुष्कर मिश्रा, अनमोल आनंद, अभिषेक आनंद, सौरभ कुमार रंजन, विकास कुमार बिहारी, प्रितेष मिश्रा, यश मिश्रा,र विशंकर,पुष्पराज, सौरभ कुमार, आदित्य सिंह, मिथिलेश, विजय कुमार, सोनू इत्यादि दोस्त शामिल थे।