OHM द्वारा दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के भागवत कथा में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

0
372
- Advertisement -

प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोसी की आस@पूर्णिया

ऑर्गेनाइजेशन फॉर होम्यो मिशन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजीत प्रसाद सिंह के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि दिनांक 22 सितंबर 2019 को रंगभूमि मैदान में श्री आशुतोष जी महाराज के दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के बैनर तले हो रही भागवत कथा में ऑर्गेनाइजेशन फॉर होम्यो मिशन के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया गया, साथ ही निःशुल्क होम्योपैथिक दवा भी दिया गया।

- Advertisement -

इस शिविर में विभिन्न प्रकार के रोगियों का इलाज किया गया मुख्य रूप से गैस, पेट दर्द, सिर दर्द, त्वचा रोग, सर्दी-बुखार आदि रोगों का इलाज किया गया। कार्यक्रम मे ऑर्गनाइजेशन फॉर होम्यो मिशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजीत प्रसाद सिंह, पूर्णिया ओएचएम के अध्यक्ष डॉ मधुकर कुमार सिंह, पूर्णिया ओएचएम के सचिव डॉ मनोज कुमार झा, पटना के डॉक्टर मनीष चंद्रा और डॉ विशाल कुमार शिविर में आए रोगी का नि:स्वार्थ भाव से सेवा किया। इस शिविर को सफल बनाने में सहयोग तरुमित्र के सदस्य राहुल कुमार शर्मा, हनी गोस्वामी, मनी गोस्वामी, डॉक्टर राजेश कुमार गोस्वामी, गुंजेश कुमार सिंह, डॉक्टर सतीश कुमार, डॉ प्रीतम कुमार, डॉ रंजीत कुमार डॉ रूपेश कुमार गांधी का सहयोग सराहनीय रहा।

- Advertisement -