प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोसी की आस@पूर्णियाँ।
आज दिनांक को पटना के सब्जी बाग स्थित पाटलिपुत्र सेमिनार भवन में आयोजित ऑर्गनाइजेशन फोर होम्यो मिशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के कार्यक्रम में ऑर्गेनाइजेशन फॉर होम्यो मिशन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजीत प्रसाद सिंह को उनके द्वारा किए गए जनकल्याण एवं समाज सेवा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर व पौधरोपण कार्यों और ऑर्गनाइजेशन फॉर होमियो मिशन के विस्तार के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर के के सिंह एवं महासचिव डॉक्टर एस एन सिंह और कोर कमेटी के सदस्यों की ओर से डॉ अजीत प्रसाद सिंह को सम्मानित करने के साथ ही शुभकामना दिया गया।
साथ ही आने वाले समय में ऑर्गेनाइजेशन फॉर होमियो मिशन को और अधिक से अधिक जनकल्याण कार्य करने हेतु राष्ट्रीय कमेटी ने डॉक्टर अजीत प्रसाद सिंह को अपना पूर्ण समर्थन देने का वादा किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर के के सिंह के द्वारा सम्मान स्वरूप अंग वस्त्र डायरी एवं प्रशस्ति पत्र से उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभागार में सैकड़ों लोग उपस्थित थे। वहीं डॉ अजीत प्रसाद सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर के के सिंह एवं महासचिव डॉ एस एन सिंह उपाध्यक्ष अमीरचंद सिंह के प्रति अपना आभार जताया और पूर्णिया के लोगों को और अधिक-से-अधिक समाज सेवा एवं वृक्षारोपण नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से आगे और बढ़ चढ़कर सेवा करने का वचन दिया। साथ ही पूर्णिया जिला के इर्द-गिर्द अररिया, कटिहार सहित अन्य जिला में भी अपने कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को लाभान्वित करने का वचन दिया और सम्मान के लिए डॉक्टर अजीत प्रसाद सिंह ने पूर्णिया के तमाम मीडिया के साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया, जिन्होंने उनके कार्यों को सराहा और उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया।
साथ ही उन्होंने कहा इस सम्मान तक पहुंचाने में उनके माता-पिता, गुरु जन का आशीर्वाद और उनकी पत्नी का त्याग है, जो उन्हें निस्सहाय लोगों की सेवा के लिए प्रेरित करती है। हर कार्यों में अर्धांगिनी मुझे बढ़-चढ़कर सहयोग करती हैं, जिससे मैं इस प्रकार के जनकल्याण कार्यों को बखूबी निभा पाता हूँ।