पानी से भरे गड्ढे में पांव फिसलने से व्यक्ति की डूबकर मौत

0
103
- Advertisement -

पूर्णियाँ जिले के सरसी थाना क्षेत्र के चम्पावती पंचायत के बालू टोला में सोमवार सुबह सड़क किनारे स्थित पानी से भरे गड्ढे में पांव फिसल जाने के कारण एक व्यक्ति की डूबकर मौत हो गयी। मृतक राजकुमार यादव (35 वर्ष) है। जो स्थानीय पंचायत के वार्ड नंबर 7 निवासी स्वर्गीय लड्डू लाल यादव का पुत्र है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह व्यक्ति मानसिक रूप से कुछ विक्षिप्त था। जिनकी शादी अभी तक नहीं हुई थी। परिवार के सदस्यों ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे वे शौच के लिए अपने घर से निकला। फरियानी बांध से सटे बांध टोला जाने वाली पक्की सड़क के किनारे शौच कर रहा था। इसी क्रम में में सड़क के किनारे पानी से लबालब भरे गड्ढे में पांव फिसल जाने तथा तैरने नहीं आने के कारण से ये गहरे पानी में डूबने लगा कुछ देर बाद उस रास्ते होकर गुजर रहे ग्रामीणों ने उन्हें डूबते देखकर पानी से बाहर निकाला तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

- Advertisement -

स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात के मौसम में सड़क के दोनों किनारे बड़े-बड़े गड्ढे हैं तथा कोसी नदी नजदीक होने के कारण इन गड्ढों में 6 महीनों तक लबालब पानी भरा रहता है। ग्रामीणों की सूचना पर सरसी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पानी में डूबे व्यक्ति के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल पूर्णिया भेजा। मामले में अंचलाधिकारी धमदाहा अमर कुमार चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांचोपरांत सरकार द्वारा प्रदत्त लाभ के बारे में विचार कया जाएगा।

प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोशी की आस@पूर्णियाँ

- Advertisement -