- Advertisement -
प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोसी की आस@बनमनखी,पूर्णियाँ
जिले के बनमनखी क्षेत्र अंतर्गत 65 वर्षीय महिला पवन देवी के लापता होने को लेकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया है। पवन देवी (65) पति-दिलो शर्मा, ग्राम-काझी हृदयनगर, वार्ड :- 01, थाना :- बनमनखी, जिला-पूर्णियाँ (बिहार) की रहने वाली है।
- Advertisement -
परिवार के सदस्यों ने जानकारी देते हुये बताया कि पवन देवी तीर्थ करने के लिए अपने पति और कुछ ग्रामीणों के साथ पंजाब के व्यास गुरुद्वारा गई थी। व्यास के टंकी नंबर :- 10 से 01 सितंबर 2019 से वह लापता है। परिवार वालों ने आम-जनमानस से निवेदन करते हुए कहा कि “अगर किसी महानुभाव को महिला, किसी जगह मिले या फिर नजर आये तो नंबर 9798407119, 6283009080 पर संपर्क करके लापता महिला को घर तक पहुंचाने का कृपा करेंगे। पहुंचाने वाले महानुभाव को उचित इनाम दिया जाएगा”।
- Advertisement -