निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने हेतु पूर्णियाँ पुलिस के सघन जाँच में भारी मात्रा में शराब बरामद

0
95
- Advertisement -

पूर्णियाँ : जिले के पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा (भा0पु0से0) द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव-2020 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने हेतु जिले के सभी थानाध्यक्ष/ओ0पी0 अध्यक्षों को शराब की बरामदगी/ तस्करों/ अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु सघन वाहन चेकिंग करने का सख्त निर्देश दिया गया है।

साथ ही जिले में मद्य निषेध अभियान के क्रम में लगातार सघन वाहन चेकिंग एवं छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। गुप्त सूचना मिली कि शराब तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर दालकोला (पश्चिम बंगाल) से ट्रको से आने वाली है। सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के दिशा-निर्देष में थानाध्यक्ष बायसी अपने पुलिस पदाधिकारी एवं सषस्त्र बलों के साथ सघन वाहन जाॅंच करना प्रारम्भ कर दिये।

- Advertisement -

प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी गई जानकारी अनुसार बायसी थानान्तर्गत समय करीब 09ः00 बजे एक ट्रक के चालक एवं सह-चालक द्वारा संदिग्ध तरीके से पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस बल द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया तथा विधिवत तलासी लेने पर ट्रक संख्या-UP 35 T 9837 में तस्करी के 1763.640 लीटर शराब सहित ट्रक चालक दयाराम (चालक) पिता-मूड़ा, साकिन-करौली थाना-बेघनू जिला-कानपुर एवं सह-चालक विकास सिंह पिता-प्रमलाल सिंह साकिन-विद्यानगर (मुरलीगंज) थाना-फासीदुआ जिला- दाजिंलिंग (पश्चिम बंगाल) को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के क्रम में दयाराम (चालक) एवं सह-चालक द्वारा बताया गया कि अवैध शराब का यह बड़ा खेप देवा ट्रांसपोर्ट वाला लोड करवाकर विद्यानगर सिल्लीगुड़ी से दरभंगा ले जाने हेतु दिया गया है तथा इस काम को करने हेतु इसे अच्छी खासी रकम देने की बात बोली गयी है।

साथ ही जिले में मद्य निषेध अभियान के क्रम में लगातार सघन वाहन चेकिंग एवं छापामारी अभियान के दौरान डगरुआ थानाध्यक्ष पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा दालकोला के तरफ से आने वाले सभी गाड़ियों का सघन से जाॅच किया जा रहा है। इसी बीच समय करीब-7ः30 बजे एक Pickup-WB 711 B 5052 के चालक द्वारा संदिग्ध तरीके से पीकअप पार करने का प्रयास किया जाने लगा जिसे डगरुआ थाना के पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा रोकवाकर तलासी लेने के क्रम में उक्त वाहन से कुल-855 लीटर शराब के साथ अपराधी महादेव वर्मन पिता-सुकुमार वर्मन साकिन-षकीमारी थाना-शक्तिनगर जिला-जलपाईगुड़ी पष्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया गया।

पुनः थोड़ी देर में एक ट्रक संख्या-NL 01D 2106 के चालक द्वारा संदिग्ध तरीके से ट्रक खड़ी कर भगने का प्रयास करने लगे जिसे खदेड़ कर पकड़ गया तथा पूछताछ किया गया पूछताछ के क्रम में पकाडाये अपराधी ने अपना नाम मनोज कुमार यादव पिता-स्व0 सियाषरण यादव साकिन-पथरौरा थाना-नूरसराय जिला-नालान्द एवं सह-चालक 4.राकेष कुमार उर्फ षिवकुमार बताया है, तदोपरान्त ट्रक की विधिवत तलाशी लेने पर उक्त ट्रक में त्रिपाल से ढ़का हुआ विभिन्न ब्रांड का कुल-2029.32 लीटर को बरामद किया गया।

बरामदगी:-
1. ट्रक संख्या-NL 01D 2106
2. ट्रक संख्या-UP 35 T 9837
3. Pickup-WB 71 B 5052
4. Royal stag (375 एम.एल.) का कुल मात्राः-243 लीटर विदेषी शराब
5.Imperial blue-375 एम.एल.) का कुल मात्राः-351 लीटर विदेषी शराब
6. Mc dowel no-01-375 एम.एल.) का कुल मात्राः-261 लीटर विदेषी
पीकअप से बरामद कुल-855 लीटर शराब
7. Imperial blue-180 एम.एल.) का कुल मात्राः-172.8 लीटर विदेषी
8. Mc dowel no-01-180.375 एम.एल.) का कुल मात्राः-1856.52 लीटर ट्रक संख्या-NL 01D 2106 से बरामद- 2029.32 लीटर
9.Royal stag (750 एम.एल.) का 10 कार्टून प्रति कार्टून 12 कुल मात्राः-90 लीटर विदेषी शराब
10.Royal stag (375 एम.एल.) का 28 कार्टून प्रति कार्टून 24 बोतल
कुल मात्राः-252 लीटर विदेषी शराब
11. Royal stag (375 एम.एल.) का 40 कार्टून प्रति कार्टून 24 बोतल कुल मात्राः- 360 लीटर विदेषी शराब
कुल मात्राः-155.520 लीटर विदेषी शरा
12.Mc dowell no-1 विस्की (375 एम.एल.) का 40 कार्टून प्रति कार्टून 24 बोतल कुल मात्राः- 360 लीटर विदेषी शराब
13. इम्पेरियल ब्लू विस्की 180 एम.एल. का 08 कार्टून प्रति कार्टून48 बोतल
कुल मात्राः-69.12 लीटर विदेषी शराब
14. इम्पेरियल ब्लू विस्की 375 एम.एल. का 40 कार्टून प्रति कार्टून 24 बोतल
कुल मात्राः-360 लीटर विदेषी शराब
15.Officer choice 375 एम.एल. का 53 कार्टून प्रति कार्टून 24 बोतल
कुल मात्राः-477 लीटर विदेषी शराब
कुल-1763.640/-लीटर विदेषी शराब

पकड़ाये व्यक्ति द्वारा बताया गया कि शराब के बड़े खेप को दालकोला से बिहार शरीफ एवं पीकअप के चालक द्वारा बताया गया कि शराब के बड़े खेप को सिल्लीगुड़ी से अररिया ले जाया जा रहा है। इसके बदले शराब तस्करों द्वारा उन्हें मोटी रकम में रुपये देने की बात बोली गई थी।

विधिसम्मत कारवाई करते हुए बिहार राज्य में पूर्णतः प्रतिबंधित शराब एवं दोनों ट्रक एवं 01 पीेकअप को विधिवत जप्त करते हुए पाॅंचो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोशी की आस@पूर्णियाँ

- Advertisement -