पूर्णियाँ : पूर्णियाँ पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ अत्यंत महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल किया है। 04 तस्कर को गिरफ्तार करते हुए कुल 11138 लीटर विदेशी शराब भी बरामद किया गया। पूर्णियाँ पुलिस द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम –
1. विभीषण कुमार पिता रामाश्रय राय साकिन- सुपौल थाना अंगारघाट जिला समस्तीपुर।
2. विनोद कुमार कोटी पिता षिवमुरत कोटी साकिन बुमापुर थाना मानधाता जिला प्रतापगढ़ (यू0पी0)।
3. बुचुन राम पिता स्व0 मुखदेव राम साकिन रधुनाथपुर थाना बकरी जिला चंदौली (यू0पी0)।
4. जयवीर सिंह पिता स्व0 कुवरपाल साकिन दनिमारगंज टंडोली थाना ढ़ोलना, कासगंज जिला कांषीराम (यू0पी0)।
बरामदगी कुल 11138 लीटर विदेशी शराब बरामद
1. 101 कार्टून 2688 लीटर 900
2. 377 कार्टून 3323लीटर
3. 438 कार्टून 3845लीटर
4. 341 कार्टून 3070लीटर
कुल 11138 लीटर
इसके आलावे 03 मोबाइल और 03 जी0पी0एस0 भी
प्राथमिकी –
1. बायसी थाना कांड संख्या 228/20 दिनांक 20/09/20 धारा 272/273 भा0द0वि0 एवं 30(A)41/47 बिहार मध् निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016
2. बायसी थाना कांड संख्या 229/20 दिनांक 20/09/20 धारा 272/273 भा0द0वि0 एवं 30(A)41/47 बिहार मध् निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016
3. बायसी थाना कांड संख्या 232/20 दिनांक 22/09/20 धारा 272/273 भा0द0वि0 एवं 30(A)41/47 बिहार मध् निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016
4. डगरुआ थाना कांड संख्या 232/20 दिनांक 23/09/20 धारा 272/273 भा0द0वि0 एवं 30(A)41/47 बिहार मध् निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016
प्रेस कॉन्फ्रेंस में घटना की संक्षिप्त विवरणी भी दी गई-
बिहार विधान सभा चुनाव 2020 के मद्येनजर पुलिस अधीक्षक पूर्णिया विशाल शर्मा भा0पु0से0 के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण तथा मध् निषेध अभियान के क्रम में सघन वाहन चैकिंग एवं सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में गुप्त सुचना मिली की दालकोला की ओर से विदेशी शराब की बड़ी खेप N.H-31 से होकर मुज्जफरपुर की तरफ जानेवाली है।
प्राप्त सुचना के आधार पर मद्य-निषेध की टीम एवं पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष बायसी के द्वारा लागातार दालकोला में वाहन चेंकिग लगाया गया एवं दोनो टीम के संयुक्त चेकिग के दौरान कुल तीन ट्रक विदेषी शराब बरामद किया गया तथा डगरूआ थाना के द्वारा भी वाहन चेकिंग लगाया गया जिसमे डगरूआ थानाध्यक्ष के द्वारा भी एक पीककप विदेषी शराब कुल 900 लीटर का खेप पकड़ा गया। ट्रक एवं पीकअप को विधिवत जप्त करते हुये शराब के आपूर्तिकर्ता/चालक को गिरफ्तार किया गया। इस तरह का अभियान अभी बिहार विधान सभा चुनाव 2020 तक चलता रहेगा। विधिसम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोशी की आस@पूर्णियाँ