प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोशी की आस@पूर्णियाँ
जिले में आयोजित पुलिस सप्ताह के दौरान सरसी पुलिस एवं जनप्रतिनिधियों ने सोमवार सुबह सड़कों पर झाड़ू लगाकर सरसी चौक के विभिन्न गलियों की सफाई की। स्थानीय चौक होकर गुजरने वाली स्टेट हाईवे 77 एवं नेशनल हाईवे 107 की सड़क पर स्थानीय थाना परिसर से पेट्रोल पंप तक तथा सब्जी मंडी से स्टेट बैंक तक की सड़कों पर जनप्रतिनिधियों एवं सरसी पुलिस द्वारा झाड़ू लेकर साफ सफाई की तथा स्थानीय लोगों से कचरा यत्र तत्र ना फेंकने की अपील की।

इसके अतिरिक्त यहां पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले प्लास्टिक के इस्तेमाल के दुष्परिणामों पर भी चर्चा की गई। पुलिस पब्लिक संयुक्त सफाई अभियान में सरसी थाना अध्यक्ष मनीष कुमार झा, एएसआई मुकेश कुमार मेहता, जिला परिषद सदस्य विश्वजीत सिंह उर्फ रिंटू सिंह, सरसी पंचायत मुखिया श्रीमती वंदना सिंह, मझुआ प्रेमराज पंचायत मुखिया राजीव रंजन उर्फ पिंकू साह, चिकनी डुमरिया पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अंजीत झा, समाजसेवी राजकिशोर सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता इत्यादि शामिल थे।