प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोसी की आस@पूर्णियाँ
जिला पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि, 24 घंटे के अंदर भवानीपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत घटित दिलखुश कुमार हत्या कांड मामले का सफल उद्भेदन किया।
हत्या में संलिप्त गिरफ्तार अभियुक्त का नाम :-
- मिथलेश यादव (उम्र -40 वर्ष ), पिता- स्व०- दुलो यादव, साकिन- लीला, थाना- भवानीपुर, जिला- पूर्णियाँ।
बरामदगी:- मोबाईल -01
प्राथमिकी:- भवानीपुर, थाना कांड संख्या- 02/2020, दिनांक -02/01/2020, धारा-302/34 भा० द ० वी०
वादिनी:- सुगिया देवी, पति- सालो यादव, साकिन -लीला , थाना- भवानीपुर, जिला-पूर्णियाँ।
कांड की संक्षित्प विवरणी :- वादिनी सुगिया देवी ( मृतक की माँ ) पति- सालो यादव, साकिन -लीला थाना भवानीपुर जिला-पूर्णियाँ के फर्दबयान के आधार पर अज्ञात अपराधकर्मी के विरुद्ध दिनांक- 01/01/2020 की रात्रि में इनके बेटे दिलखुश कुमार की हत्या करने के आरोप में कांड अंकित किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पूर्णियाँ द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धमदाहा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया, गठित विशेष टीम के सदस्यों द्वारा तकनीकी साक्ष्य संकल्प एवं वैज्ञानिक अनुसन्धान में प्राप्त तथ्यों के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त अपराधी मिथलेश यादव (मृतक के प्रेमिका का पिता) को घटना में प्रयुक्त मोबाईल के साथ गिफ्तार किया गया है। पकड़ाये अभियुक्त मिथलेश कुमार ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में घटना में अपना गुनाह स्वीकार करते हुए बताया कि अपनी बेटी का मृतक के साथ प्रेम-प्रसंग एवं गलत संबंध के कारण गला दबाकर हत्या कर दिया है।
बताया जा रहा है कि घटना का मुख्य कारण दिलखुश (मृतक) का काजल के साथ प्रेम प्रसंग। प्रेम प्रसंग के दौरान दिनांक- 01.01.2020 की रात्रि मृतक एवं काजल कुमारी एक दूसरे से मिलने हेतु में लीला ग्राम में ही मकई खेत गए। उधर घर में लड़की को न पाकर काजल के पिता ने अपने परिवार से काजल कुमारी के बारे में पूछा तथा परिवार के द्वारा संतोषजनक जबाब न मिलने पर लड़की के पिता को शंका हुआ तो वे खेत की तरफ देखने चले गए। वहां पहुंचने पर अपनी बेटी (काजल कुमारी) एवं दिलखुश कुमार दोनों को एक साथ मकई खेत में देखकर वो आगबबूला हो गए, पिता को देख काजल कुमारी डरकर भाग गई। साथ ही दिलखुश कुमार के भागने के क्रम में लड़की के पिता ने दौड़कर पकड़ लिया और लात-मुक्का मारते हुए जमीन पर गिराकर अपने पैर से दिलखुश कुमार को गला दबा कर हत्या कर दिया। विधिसम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।