बनमनखी प्रखंड अंतर्गत लिलजू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़िया गोला के छात्र-छात्राओं को भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से दैनिक जीवन में प्रयुक्त उपकरणों की जानकारी दी गई। विद्यालय प्रांगण में शुक्रवार से आयोजित तीन दिवसीय भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद पटना तथा भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित किया गया।
जिसमें श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र पटना के प्रशिक्षक अमरजीत कुमार, पंकज प्रियदर्शी एवं नवीन कुमार इत्यादि प्रशिक्षकों ने इस स्कूल के छात्र छात्राओं को प्रदर्शनी के माध्यम से दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली उपकरणों जैसे विद्युत मोटर, ट्रांसफार्मर, सौर्य ऊर्जा, पेंडूलम घड़ी इत्यादि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक घनश्याम सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के प्रथम दिन विज्ञान विषय पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आस्था कुमारी प्रथम, अभिनव कुमार दूर्तीय तथा रिया कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के अंतिम दिन वाहन में लगाए प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों के ज्ञान का परिमार्जन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में स्कूल शिक्षक रविंद्र पासवान रंजन कुमार रोहित कुमार इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान था।
कोशी की आस@बनमनखी, पूर्णिया