पूर्णिया: चाईल्ड लाईन पूर्णिया को सूचना मिला की एक चोदह वर्षीय नाबालिक बच्ची भटक गई है जिसे बरामद कर लिया गया है और जिसे फिलहाल केनगर थाना के संरक्षण में रखा गया है। सूचना मिलते ही चाईल्ड लाईन की टीम थाना पहुंची और कागजी प्रक्रिया करने के उपरांत बच्ची को अपने संरक्षण में लेते हुए केनगर पीएचसी पहुंच कर बच्ची का कोविड 19 का जांच कराया गया । उसके बाद बच्ची को चाईल्ड लाईन के पूर्णिया स्थित कार्यालय लाया गया। जहाँ उसकी काउंसिलींग की गयी तो बच्ची ने कुछ भी बताने से इंकार किया। काफी पुछताछ के बाद बच्ची ने बस इतना बताया कि मैं लड़के के साथ भागी थी। बस इतना ही बोल कर रोने लगती है।
वहीं इस मामले को लेकर गोकुलपुर के मुखिया नीरज कुमार ने बताया कि बच्ची रात्रि करीब दस बजे अचेत अवस्था में एन एच 107 के चेथरियापीर चौक के आस पास सड़क किनारे पडी़ थी। ग्रामीणों ने जब बच्ची को देखा तो उन लोगों ने इसकी सूचना मुझे दी। सूचना मिलते मौके पर पहुंच कर बच्ची की स्थिति को देखते हुए बच्ची को केनगर थाने के हवाले कर दिया। केनगर थाना द्वारा बच्ची का इलाज पीएचसी केनगर में करवाया गया। फिलहाल बच्ची को चाईल्ड लाईन के सदस्यों के द्वारा बाल कल्याण समिति पूर्णियां के सदस्य संतोष कुमार सिंह के पास प्रस्तुत किया गया। बच्ची को फिलहाल बालिका गृह पूर्णिया में आवासित किया गया है। बच्ची की काउंसिलींग की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि बच्ची के साथ कुछ गलत तो नहीं हुआ है। साथ ही उसके अभिभावक का भी पता चल सके। बच्ची पूरी तरह से डरी सहमी है। इस मौके पर चाईल्ड लाईन के समन्वयक मयूरेश गौरव, मो शहजादा हसन और खुश्बू रानी मौजूद थे।
प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोशी की आस@बनमनखी,पूर्णिया