जानकीनगर (पूर्णिया): कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मेगा वैक्सिनेशन ड्राइव को लेकर सोमवार को वैक्सिनेशन सेंटर एपीएचसी जानकीनगर और प्राथमिक विद्यालय झालीघाट में लोग उमड़ पड़े। लोग मेगा वैक्सिनेशन ड्राइव को लेकर काफी उत्साहित रहे। इस मौके पर समाजसेवी सह पीडीएस विक्रेता रंजना भारती, सोनेलाल शर्मा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अभिषेक आनंद, नगर मंत्री विक्रम चौधरी, जीविका के हरिनन्दन शर्मा, फेसिलीलेटर मधु कुमारी सहित दर्जनों आशा कार्यकर्ता लोगों को वैक्सिन के लिए प्रेरित कर रहे थे।
बड़ी संख्या में लोग पहुँच भी रहे थे और वैक्सिन लगवा रहे थे, लेकिन दोपहर में वैक्सिन की कमी से लोग बौरंग लौटने लगे। इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार एवं रोगी कल्याण समिति सदस्य रंजीत गुप्ता को दी गई। पूर्णिया से वैक्सिन मंगवाई गई, लेकिन तबतक काफी लोग लौट चुके थे। वैक्सिनेशन सेंटर प्राथमिक विद्यालय झालीघाट में एएनएम रानी कुमारी ने कहा कि लक्ष्य के मुकाबले वैक्सिन उपलब्ध नहीं पाया था। पुनः अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी से मंगाया गया है। कुल अस्सी लोगों को वैक्सिन दिया गया है, जबकि लक्ष्य 150 था।
प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोशी की आस@पूर्णिया