पूर्णिया : पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि 48 घंटे के भीतर किया डकैती कांड का उदभेदन।

0
90
purnia pulish, mahatvpurn uplabdhi
- Advertisement -

पूर्णिया : पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि 48 घंटे के भीतर किया डकैती कांड का उदभेदन

जिले के सदर (मुफ्फसिल) थानांतर्गत घटित डकैती कांड का महज़ 48 घंटे के भीतर पूर्णियाँ पुलिस ने सफ़ल उदभेदन किया है। घटना में शामिल 07 कुख्यात अपराधकर्मी को लोडेड हथियार के साथ गिरफ्फ्तार किया गया है। घटना में लुटे गये 61 ,000 /- रूपया, 10 मोबाईल फ़ोन, घटना में प्रयुक्त 02 देशी कट्टा , 02 कारतूस, 03 मोटर साईकल एवं अन्य समान भी बरामद किया गया।

- Advertisement -

बरामदगी :-
1 . घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल -03
ग्लैमर रजि० नं० -BR 11Y 8219
ग्लैमर रजि० नं० -BR 11B 8494
ग्लैमर रजि० नं० -BR 11AH 2644
2 . देशी कट्टा -02
3 . कारतूस-02
4 . लूटी गयी 61 ,000 /- रुपये
5 . मोबाईल-10

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम :-

1 . मो० शहनावाज पिता – मो ० सिराजुद्दीन साकिन – महेन्द्रपुर थाना – मुफ्फसिल रानीपतरा जिला – पुर्णियाँ।
2 . सुनील कुमार पिता -गणेश सिंह साकिन – जदिश बलवा थाना -के० नगर , जिला – पुर्णियाँ।
3 . निर्मल कुमार मेहता पिता – स्व० नरेश मेहता साकिन गढ़िया बलुआ, थाना – के० नगर, जिला – पूर्णियाँ।
4 .मो० सद्दाम उर्फ़ सोनू पिता स्व० मो० सफीक साकिन महेन्द्रपुर मंसूरी टोला, थाना मुफ्फसिल रानीपतरा, जिला-पूर्णियाँ।
5 . मो० जमालुद्दीन उर्फ़ जमाल पिता – मोफिल मंसूरीखमूल साकिन – करीम नगर झुन्नी थाना – के० नगर, जिला पूर्णियाँ।
6 . नंदन कुमार पासवान पिता – दिनेश पासवान साकिन – गढ़िया बलुआ, थाना – के० नगर, जिला पूर्णियाँ।
7 . बेचन कुमार पासवान पिता – प्रकाश पासवान

दिनांक -23 .01 .2020 को मुफ्फसिल थाना अंतर्गत परमानंदपुर पुलिया नहर के पास से वादी त्रिपुरा मंडल (बंधन बैंक के कर्मचारी) के पास से तीन मोटर साईकल पर सवार 06 -08 अज्ञात अपराधीकर्मी द्वारा हथियार का भय दिखाकर लूटपाट कर वादी के एक लाख 10 हजार 383 रुपये एवं अन्य कागजात बैग समेत लूट लेने की घटना को अंजाम दिया गया था।

डकैती की घटना की गंभीरता को देखते हुए विशाल शर्मा (भा० पु० से०) पुलिस अधीक्षक, पूर्णियां द्वारा घटना में शामिल अपराध कर्मी की गिरफ्फ्तारी एवं डकैती की गयी राशि की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया तथा पुलिस अधीक्षक, महोदय द्वारा स्वयं प्रतिदिन पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा कांड के अनुसंधान में किये गये कार्यो की प्रगति की समीक्षा किया गया तथा अनुसंधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

वैज्ञानिक अनुसंधान एवं साक्ष्य संकलन के क्रम में घटना में शामिल अपराध कर्मियों की पहचान किया गया एवं छापामारी कर सर्वप्रथम घटना में शामिल मो० जमालुद्दीन उर्फ़ जमाल को महेंद्र पुर मंसूरी टोला से घटना में प्रयुक्त ग्लैमर मोटर साईकल-BR 11 B -8494, लुटे गये 5100 /- रुपये एवं 01 मोबाईल फ़ोन के साथ गिरफ्फ्तार किया गया।

पूछताछ के क्रम में आरोपीयों ने अपने स्वीकारोकित बयान में अपने अपराध को स्वीकार किया तथा उनके निशानदेही पर घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों का नाम बताते हुए घटना में शामिल मो० शहनावाज को 01 मोबाईल फ़ोन, वादी के कागजात एवं लुटे गये 5800 /- रुपये के साथ, 02 . सुनील कुमार, 3 .निर्मल कुमार को अपाची रजि० BR11 -AH /2644 ,01 मोबाईल फ़ोन एवं रुपये के साथ, 4 . मो० सद्दाम उर्फ़ सोनू 6 . नंदन कुमार पासवान को लुटे गये रुपये एक कुछ हिस्से के साथ तथा 7 .बेचन कुमार पासवान को घटना में प्रयुक्त 02 देशी कट्टा दो कारतूस तथा के० नगर थाना अंतर्गत अलग – अलग कांडो में लुटे गये 01 मोबाईल फ़ोन. 01 टैब एवं रुपये के साथ गिरफ्फ्तार किया गया तथा घटना में शामिल अपराधी मो० मिराज के घर से ग्लैमर रजि ० नं० BR 11 Y /4219 बरामद किया गया।

प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोशी की आस@पूर्णिया

- Advertisement -