पूर्णियां: सरसी थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुई दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल का इलाज पूर्णिया सदर अस्पताल में किया जा रहा है। स्थानीय थाना अंतर्गत कचहरी बलवा पेट्रोल पंप होकर चंपानगर जाने वाली सड़क पर स्कॉर्पियो एवं टैंपू के बीच भिड़ंत में टैंपू पर सवार सभी 8 व्यक्ति घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सरसी पुलिस इलाज के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेजा गया।
इस हादसे में गंभीर रूप से घायल सुभाष कुमार यादव (30) की मृत्यु अस्पताल पहुंचने के तुरंत बाद हो गई। वे अररिया जिला के भरगामा थाना अंतर्गत रघुनाथपुर गोठ उत्तर गांव के निवासी हैं। इनके अतिरिक्त इस हादसे में सावित्री देवी (50), रीता कुमारी (30) (मां और बेटी) है के अतिरिक्त उमेश मल्लाह (40) तथा उनकी पत्नी मुन्नी देवी (35) गंभीर रूप से घायल है। जिनका इलाज भी सदर अस्पताल पूर्णिया में चल रहा है। वहीं स्थानीय थाना क्षेत्र में हुई दूसरी सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई ।
मृतक राजकुमार साह (32) है जो खुक्शीबाग अब्दुल्ला नगर निवासी शेखर प्रसाद साह के पुत्र हैं। ये मंगलवार की संध्या करीब 5:30 बजे अपनी बाइक से स्टेट हाईवे 77 के रास्ते होली मनाने अपनी ससुराल सहरसा जा रहे थे। रास्ते में रघुनाथपुर मोड़ के समीप उनका बाइक असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गया जिससे उनके सिर में गहरी चोटे आई।उन्हें स्थानीय लोगों की सूचना पर सरसी पुलिस इलाज के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सरसी थाना के एएसआई अनिल कुमार सिंह एवं वीरेंद्र कवि ने बताया कि अलग अलग सड़क हादसे में मृत हुए व्यक्तियों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।