पुर्णिया: 60 साल से अधिक रिक्शा व ठेला चालकों को मिलेगी पेंशन

0
203
- Advertisement -

प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोसी की आस@पूर्णियाँ

पूर्णिया: शुक्रवार को मरंगा के बियार्डा स्थित संयुक्त श्रम भवन में प्रधानमंत्री श्रम योगी योजना एंव राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के बीच एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्णिया के सभी श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी एवं चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने एक साथ मिल कर दीप प्रज्जवलित करते हुए कार्यशाला का शुभारंभ किया। इसमें जिले के असंगठित क्षेत्र के मजदूर, रिक्शा, ठेला चालक, कुड़ा बीनने वाले मजदूरों ने भाग लिया।

- Advertisement -

इस योजना के तहत 18 से 60 वर्ष तक के निबंधन कराने वाले मजदूरों एवं लघु व्यापरियों को उम्र स्लैब के अनुसार 50 से 200 रुपए प्रतिमाह राशि जमा करना होगा। इसके बाद 60 वर्ष के बाद प्रतिमाह तीन हजार रुपए पेंशन भुगतान किया जाएगा। मजदूर के निधन होने के बाद उनके परिजन को पेंशन राशि मुहैया कराया जाएगा। पेंशन का लाभ 15 हजार या उससे कम अाय वाले मजदूरों को भी लाभ दिया जाएगा।

इसको लेकर पीएम श्रमयोगी मानधन योजना एवं राष्ट्रीय पेंशन योजना संचालित किया जा रहा है। श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी एम के सिंह ने बताया कि पीएम श्रमयोगी मानधन योजना एवं राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत पंचायत स्तर के सीएससी पर निबंधन किया जा रहा है। इस योजना में 10 वर्ष तक राशि जमा करने के बाद यदि कोई भी व्यक्ति राशि लेना चाहते हैं तो उन्हें ब्याज सहित राशि वापस कर दिया जाएगा।

वहीं चाइल्ड लाइन के शहजादा हसन ने सभी मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा बच्चों के हित के लिए आपके शहर में चाइल्ड लाइन कार्य कर रही है। अगर आप लोगों को कोई भी बच्चा मुसीबत में दिखे तो आप लोग चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर फोन कर उसकी मदद कर सकते है। इस मौके पर श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी मनोहर कुमार, परितोश कुमार, कुणाल किशोर सिंह, मुकेश कुमार, चाइल्ड लाइन के मो शहजादा हसन एंव मयुरेश गौरव के अलावे सैकड़ों की संख्या में मजदूर लोग उपस्थित थे।

- Advertisement -