- Advertisement -
प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोसी की आस@पूर्णियाँ
पूर्णियाँ: “अंग भारत सरसी” सरसी थाना के व्यक्तियों द्वारा बुधवार को वर्ष 2020 का पहला दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कड़ाके की ठंड के बावजूद इस अवसर पर अनेकों व्यक्ति स्नान ध्यान कर विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पूजा अर्चना करने पहुंचे।
- Advertisement -
सरसी स्थित हनुमान मंदिर तथा नेशनल हाईवे 107 की बगल में स्थित कुसहा काली मंदिर में श्रद्धालु सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए पहुंचने लगे। इन मंदिरों में पूजा कर कुछ श्रद्धालु धीमेस्वर धाम महादेव की पूजा अर्चना करने धीमा भी गए।
इन मंदिरों के अतिरिक्त कई मंदिरों में रामचरितमानस का पाठ कर नववर्ष की शुरुआत की गई। अत्यधिक ठंड एवं हल्की-फुल्की बूंदाबांदी के कारण क्षेत्र के ज्यादातर युवाऐं अपने हमउम्र दोस्तों के साथ पिकनिक ना मना कर अपने घरों में परिवार के साथ नववर्ष मनाया।
- Advertisement -