पुर्णिया:चाइल्ड लाइन पुर्णिया की टीम ने परिवार से बिछड़े बच्चे को उसके परिजन को सौंपा

0
328
- Advertisement -

प्रफुल्ल कुमार

कोसी की आस@बनमनखी, पूर्णिया

- Advertisement -

रविवार कि शाम लगभग 7:00 बजे चाइल्ड लाइन के 1098 पर सूचना मिली कि एक छह वर्ष का बच्चा भटकते हुए मुर्गी फार्म रोड मधुबनी में मिला है। सूचना मिलते ही चाइल्ड लाइन की टीम मुर्गी फार्म रोड पहुंच कर सबसे पहले बच्चे को अपने संरक्षण में ले लिया। बच्चे से पूछताछ करने पर पता चला कि बच्चा एक शादी समारोह में आया था। पूछताछ करने पर बच्चे ने बताया कि जहाँ पर ज्यादा बल्ब जलता है वहीं से आऐ थे।

चाइल्ड लाइन के सदस्य द्वारा बच्चे को लेकर जहाँ जहाँ शादी हो रही थी वहाँ पहुंचे और बच्चे को घुमाकर पुछा तो किसी ने नहीं बोला कि मेरा बच्चा है। तब बच्चे को लेकर जयप्रकाश कलोनी स्थित शादी समारोह में गये तो पता चला कि बच्चा यहीं शादी समारोह में अपने माता पिता के साथ आया था। परन्तु यह कैसे निकल गया नहीं पता है हमलोगों को। उन्होंने बताया कि मेरे बेटे का नाम यश राज उम्र पांच वर्ष है। मेरा नाम भोला राय साकिन जानकीनगर है। मैं अपने रिश्तेदार के यहां पूरे परिवार के साथ आया था। मैं चाइल्ड लाइन पूर्णिया को धन्यवाद देता हूँ कि आप लोगों की मदद से हमारा बच्चा मिल पाया। नहीं तो शादी घर वाले के साथ हमलोग भी परेशान रहते।

चाइल्ड लाइन के मो शहजादा हसन एंव मयुरेश गौरव ने संयुक्त रूप से बताया कि फिलहाल बच्चे के मिलने की सूचना बाल कल्याण समिति पूर्णिया को देते हुए बच्चे को उसके अभिभावक से आवश्यक कागजात लेते हुए सुपुर्द कर दिया गया। इस मौके पर चाइल्ड लाइन के मो शहजादा हसन, मयुरेश गौरव और खुश्बू रानी मौजूद थे।

- Advertisement -