प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोसी की आस@पूर्णियाँ।
जल जीवन हरियाली पर आयोजित मानव श्रृंखला में सहयोग संस्थान के अध्यक्ष डॉ अजीत प्रसाद सिंह अपने संस्थान के सदस्यों के साथ जागरूकता कार्यक्रम को जन जन तक जागरूकता फैलाने हेतु मानव श्रृंखला का हिस्सा बने। साथ ही अपने संस्थान के अनेक सदस्य और छात्रों के साथ विभिन्न स्थानों पर श्रृंखला का हिस्सा बनकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया क्योंकि सहयोग संस्थान पूर्व से ही पौधरोपण का कार्यक्रम करते आ रहा है और पर्यावरण बचाओ एवं पर्यावरण को बचाने वाले लोगों के साथ हमेशा नि:स्वार्थ भाव से कंधा से कंधा मिलाकर चलने का काम करेगा।
उन्होंने आगे कहा कि जल जीवन हरियाली के बगैर चहुमुखी विकास संभव नहीं है। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान की ओर से डॉ राजेश गोस्वामी, डॉक्टर सतीश कुमार, डॉ प्रीतम कुमार, संस्थान सदस्य राहुल कुमार शर्मा, अक्षय कुमार, पवन कुमार, गुंजेश कुमार, मनी गोस्वामी, हिमांशु कुमार मनी, रमेश कुमार गोस्वामी सहित अनेक छात्रों ने अपनी भागीदारी निभाई।