प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोसी की आस @पुर्णिया
पुर्णिया पुलिस की बड़ी कामयाबी, छिनतई गिरोह के आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ। साथ ही तीन मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद किया है, जो इन अपराधियों ने पूर्व के लूट की घटना में अंजाम दिया था।
पूर्णिया पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा के द्वारा शहर में हो रहे अपराधिक घटना क्रम के उद्भेदन के लिए विशेष टीम का गठन किया था। इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पूर्णिया के भुतहा मोर के पास कुछ अपराधी लूट कांड की योजना कर रहे हैं, पुलिस ने सूचना के आधार पर उन लोगों को गिरफ्तार किया। ये अपराधी महंगी बाइक, महंगा फोन और महंगे कपड़े के लिए इस तरह की घटना को अंजाम देते थे, पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने अपने गुनाह को स्वीकार किया है।
पकड़े गए अपराधी में 5 मरंगा थाना क्षेत्र के सरबर आलम (मिल्की), रजनीश कुमार (बिंद टोला), निशु कुमार (बिंद टोला), चंदन मेहता (फ़रियानी हरदा), मो जुल्फकार (मिल्की) एवं सहायक खजांची थाना क्षेत्र के 2 अपराधी मो.फैजल(राजाबाड़ी), बंटी (राजाबाड़ी) और अजमल राजा (आदमपुर) के नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। गिरफ्तारी उपरांत पुलिस द्वारा विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।