पूर्णियाँ : पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि, सात लूट/डकैती /चोरी के कांड में शामिल अभियुक्तों को धर दबोचा

0
298
- Advertisement -

 

परफुल कुमार सिंह,कोशी की आस@पूर्णिया

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक , पूर्णियाँ श्री विशाल शर्मा (भा० पु० से०) के द्वारा जिले में घटित डकैती /लूट के कांडो के उदभेदन हेतु विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया | प्राप्त निर्देश के अलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के द्वारा सदर अनुमंडल के सभी थानाअध्यक्षों को सघन छापामारी एवं गस्ती करने तथा डकैती/लूट के कांडो के उदभेदन हेतु अभियान चलाने का निर्देश दिया |

जिसके क्रम में NH -57 गोयल धर्मकाटा के निकट संदिग्ध अवस्था में टाटा -407 Mini truck में डकैती करने आये 12 में से 06 अपराधियों को 01 देशी कट्टा 02 कारतूस , ताला तोड़ने का रॉड ताला तोड़ने एवं ग्रिल काटने वाला कटटर बोरा खींचने वाला हुक एवं टाटा -407 Mini Truck के साथ 06 अभियुक्तों को पकड़ा गया तथा शेष अभियुक्त अंधेरा के फायदा उठाकर भागने में सफल रहे |

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना दोष स्वीकार करते हुए बताया गया कि गुलाबबाग एवं कसबा क्षेत्र के गोदाम जहां गार्ड नहीं रहते थे वहां दिभनर विभिन्न गोदामों की रेकी करते तथा रात्रि में जिस गोदाम में गार्ड नहीं रहता, उस गोदाम में ताला काटने वाला औजार लेकर ताला काट देते थे। जिन गोदाम में गार्ड रहते वहां गार्ड को बांधकर अपने कब्जे में लेकर गाड़ी अंदर ले जाकर उस गाड़ी पर सामान लोड कर बाहर बाजार में किसानो का अनाज/समानो कहकर बेच दिया करता था |

गिरफ्तार चोर गिरोह के सदस्यों द्वारा अपराध शैली ( Modus Operandi ) के बारे में बताया गया है की इनका एक संगठित गिरोह है | जिसका मुख्य सरगना जिब्राईल एवं सिरमान मुंतसिर एवं मिस्टर है | तथा इनके पास खुद का एक ट्रक था जिसका उपयोग सामानों को लूटने में इस्तेमाल किया जाता था | ये लोग दिन में मक्का एवं अन्य गोदामों में रेकी करते तथा रात्रि में योजनाबद्ध तरिके से हथियारों से लैस होकर डकैती/लूट/चोरी के घटना को अंजाम दिया करते थे |

पकड़ाये अभियुक्तों द्वारा इस कांड के अलावे कसबा थाना के अन्य -04 एवं सदर थाना के 03 कांडो में अपना संलिप्तता स्वीकार किया गया है ।विधिसम्मत प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है |

इस अपराध में गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम है:-
फ़क़ीर मोहम्मद ,पिता स्व०- मो० यासीन, साकिन – बबनी रहिका,थाना सदर ,मो० असगर उर्फ़ सफीक , पिता -मो० महबूब, साकिन – जीरोमाइल, थाना सदर, मो० शहनबाज उर्फ़ बुधना , पिता – स्व० वाहिद खान , साकिन – पोखरिया , थाना सदर (मु०) मो० सुभान,पिता- अब्दुल रज्जाक साकिन – – बरसौनी थाना सदर , मो० सद्दाम पिता, स्व०- कासिम साकिन – जीरोमाइल , मो० नजीम पिता – मो० इस्लाम साकिन – पोररी बसंतपुर थाना सदर शामिल हैं।

साथ ही उनपर दर्ज प्राथमिकी निम्न है:-
1. कसबा थाना कांड संख्या – 179/19 , दिनांक- 08/09/19 , धारा -399/402 भा० द० वि ० एवं 25/(1-b )a /26/35 arm act
2. कसबा थाना कांड संख्या- 164/19, दिनांक 27/08/19 , धारा -395 भा० द० वि ०|
3. कसबा थाना कांड संख्या – 149/19, दिनांक- 08/08/19, धारा -392 भा० द ० वि ०|
4. कसबा थाना कांड संख्या – 147/19 , दिनांक 01/08/19 धारा-379 भा० द ० वि ०|
5 . कसबा थाना कांड संख्या 70/19 दिनांक- 01/04/19 , धारा -379 भा० द ० वि ०|
6. सदर थाना कांड संख्या- 461/19, दिनांक,02/09/19 धारा -395 भा० द ० वि ० |
7. सदर थाना कांड संख्या – 130/19 दिनांक- 09/03/19 , धारा 381/34 भा० द ० वि ०|
8. सदर थाना कांड संख्या- 136/19, दिनांक- 11/03/19 , धारा 461/379 भा० द ० वी ० |

- Advertisement -