पूर्णियाँ : सरसी में मंगलवार पूरे दिन भाजपा का CAA के समर्थन में डोर-टू-डोर हस्ताक्षर अभियान।

0
84
- Advertisement -

प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोसी की आस@पूर्णियाँ

जिले के सरसी बाजार में मंगलवार पूरे दिन भाजपा ग्रामीण मंडल सदस्यों द्वारा सीएए कानून के समर्थन में डोर टू डोर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। साथ ही पोस्टकार्ड के माध्यम से डाक द्वारा इसके समर्थन में पत्र भेजे जाने की प्रक्रिया भी की गई। इस अधिनियम के पक्ष में लोगों ने हस्ताक्षर करने के साथ-साथ पार्टी द्वारा जारी किए गए मोबाइल नंबर पर मिस कॉल भी किया। इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बनमनखी दिलीप झा ने बताया कि राष्ट्रहित में यह नियम लागू किया गया है जो किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं लिया जाएगा।

- Advertisement -

वहीं ग्रामीण मंडल प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि इस अधिनियम से देश के किसी भी नागरिक को भविष्य में कोई कठिनाई होने वाली नहीं है बल्कि इससे देश के प्रत्येक नागरिक को भविष्य में लाभ ही पहुंचेगा। यहां आयोजित हस्ताक्षर अभियान के मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह, सक्रिय कार्यकर्ता नवनीत सिंह, संजय मंडल, संतोष चौरसिया, अनिल कुमार दास, सुरेंद्र साह, अखिलेश सिंह, गौरव चौधरी, रमेश साह, जयकांत दास, पंकज सिंह, वेदानंद यादव, रमेश प्रसाद मंडल के अतिरिक्त अन्य स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे।

- Advertisement -