पूर्णिया : अज्ञात ट्रक की टक्कर से एक खाद से लदी ट्रैक्टर पुल के नीचे

0
307
- Advertisement -

प्रफुल्ल सिंह

पूर्णिया जिले के सरसी थाना क्षेत्र के लिवरी पुल के समीप नेशनल हाईवे 107 पर बृहस्पतिवार सुबह अज्ञात ट्रक की ठोकर से एक खाद से लदी ट्रैक्टर पुल के नीचे गिर गई। इस घटना में ट्रैक्टर चालक बाल-बाल बचे। बृहस्पतिवार की सुबह खाद से लदी ट्रैक्टर गुलाब बाग से आ रही थी, सरसी स्थित लिवरी पुल के समीप पीछे से आ रही तेज रफ्तार की अज्ञात ट्रक द्वारा टक्कर होने से नीचे गिर गई, टक्कर उपरांत ट्रक चालक ट्रक के साथ मौका ए वारदात से फरार हो गया| टक्कर इतना जबरदस्त था कि ट्रैक्टर एवं ट्रेलर मुख्य सड़क से लगभग 25 फीट की दूरी तक जाकर पलट गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर सरसी पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर मामूली रूप से घायल चालक का स्थानीय स्तर पर इलाज करवाया। घटना के संबंध में सरसी थाना अध्यक्ष मनीष कुमार झा ने बताया कि अज्ञात ट्रक की खोज की जा रही है।

- Advertisement -
- Advertisement -