प्रफुल्ल सिंह
कोसी की आस@ बनमनखी, पूर्णियाँ
बनमनखी अनुमंडल अंतर्गत सरसी थाना के प्रांगण में बुधवार संध्या बकरीद पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार झा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि गंगा जमुनी तहजीब में विश्वास करने वाला यह देश सभी धर्म एक नजर से देखता है तथा यहां की भूमि संप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने में सहयोग के लिए जाना जाता है।
इसके अतिरिक्त उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं प्रबुद्ध नागरिक से अपील की कि आगामी सप्ताह चार महत्वपूर्ण त्योहार बकरीद, सावन की अंतिम सोमवारी, रक्षाबंधन एवं स्वतंत्रता दिवस इत्यादि पर्व थाना क्षेत्र के सभी नागरिक शांति एवं सौहार्द पूर्ण मना कर मिसाल कायम करें| इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। शांति समिति की इस बैठक में प्रमुख बनमनखी कामेश्वर टुडू, चंपावती पंचायत मुखिया संजय झा, सर्वर कुनैन, शोभा कांत ठाकुर, लीला नंद झा, जेठा मुर्मू, विकास गोस्वामी, राजकुमार साह, जावेद मंसूरी, मुरली प्रसाद चौधरी, अलाउद्दीन मंसूरी, चंद्रिका यादव, सिकंदर रजक, इत्यादि उपस्थित थे।