पूर्णियाँ : गलत पता बता, पूरे दिन भटकाती रही, नाबालिक किशोरी

0
387
- Advertisement -

प्रफुल्ल कुमार सिंह

कोसी की आस @ बनमनखी, पूर्णियाँ

- Advertisement -

सरसी-बनमनखी प्रखंड अंतर्गत मझुआ प्रेमराज पंचायत मुखिया राजीव रंजन उर्फ पिंकू साह तथा चाइल्ड लाइन से आए व्यक्तियों को सोमवार पूरे दिन गलत पता बता कर भटकी हुई नाबालिक किशोरी, भटकाती रही। वाकिया सरसी क्षेत्र की है, जहाँ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरसी के बगल के किसी व्यक्ति के यहाँ एक नाबालिग किशोरी के होने की सूचना स्थानीय मुखिया को मिली, उन्होंने भटकी  किशोरी से पूछताछ की, जिसमें उन्हें भटकी बच्ची द्वारा बताया गया कि वह काला बलवा का निवासी राम कुमार साह की पुत्री है तथा कस्तूरबा विद्यालय परोड़ा की आठवीं की छात्रा है। रक्षाबंधन के दिन वह अपनी ननिहाल बरहरा कोठी गई थी, पर्व के बाद उनकी नानी द्वारा उन्हें घर जाने के लिए बस पर बैठा दिया गया था।

भटकी बच्ची द्वारा बताए पते पर खोजबीन के बाद स्थानीय मुखिया को इसका पता नहीं चल सका, उनके द्वारा यह सूचना बाल कल्याण समिति पूर्णिया एवं स्थानीय थाने को दी गई। बाल कल्याण समिति द्वारा चाइल्ड लाइन के मयूरेश गौरव एवं खुशबू रानी को भेजा गया, जिनके द्वारा कानूनी प्रक्रिया कर भटकी बच्ची को चाइल्डलाइन पूर्णिया ले जाया गया। वहाँ जाकर भटकी बच्ची के बैग को खोला गया, जिसमें उनका आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक प्राप्त हुआ और उसमें उसका पता के॰ नगर थाना अंतर्गत घरारी गांव दर्ज है। मामले में बाल कल्याण समिति सदस्या सरिता कुमारी ने बताया कि आधार कार्ड में दर्ज पते पर लड़की के अभिभावक की खोज की जा रही है।

- Advertisement -