- Advertisement -
सुनील कुमार सम्राट
बनमनखी:- रुपौली विधायक सह गन्ना मंत्री बीमा भारती ने श्रावणी महोत्सव कार्यक्रम के दौरान बी कोठी के वरुनेश्वर स्थान में लगने वाले श्रावणी मेला को राजकीय दर्जा देने की मांग पर्यटन मत्री से किया, जिसे स्वीकार करते हुए बिहार के पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने इसकी मोके पर घोषणा भी कर दिया। घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि बनमनखी अनुमंडल से मुख्यालय से सटे बी कोठी के वरुनेश्वर स्थान में हर वर्ष लगने वाला श्रावणी मेला को राजकीय मेला का दर्जा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वहाँ लगने वाला मेला को राजकीय समारोह के रूप में मनाया जायेगा।फिलहाल उसे पर्यटन रोड मैप में शामिल कर विकसित करने की योजना तैयार की जा रही है।
- Advertisement -
- Advertisement -