पूर्णिया साइकिलिंग के खिलाड़ियों को एसपी एवं मेयर ने जीत के लिए दी बधाई

0
255
- Advertisement -

प्रफुल्ल कुमार सिंह

कोसी की आस@ पूर्णियाँ

- Advertisement -

पूर्णिया साइकिलिंग एसोशिएसन के सभी राज्य स्तरीय साइकिलिंग रेस के विजेता खिलाड़ी पूर्णिया एसपी विशाल शर्मा तथा मेयर सविता सिंह से मिले।

पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट साइकिल एसोसिएशन की ओर से राज्य स्तरीय साइकिलिंग टूर्नामेंट में पटना गए खिलाड़ियों की हर ग्रुप में मिली अप्रत्याशित जीत पर खिलाड़ियों को बधाई दी जा रही है। पूर्णिया एसपी विशाल शर्मा एवं पूर्णिया की मेयर सविता सिंह ने खिलाड़ियों को इस अभूतपूर्व जीत के लिए बधाई दी तथा उनके आमंत्रण पर पूर्णिया साइकिलिंग एसोशिएसन के सभी राज्य स्तरीय साइकिलिंग रेस के विजेता खिलाड़ी पूर्णिया एसपी विशाल शर्मा तथा मेयर सविता सिंह से मिले।

पूर्णिया एसपी विशाल शर्मा ने खिलाड़ियों से पहले हैंडसेक किया और सभी से इसी उत्साह से लगातार साइकिलिंग करने को कहा। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि आप लोग अच्छा खेल रहे हैं और पूर्णिया का नाम रोशन कर रहे हैं। आप लोगों में असीम संभावनाएं हैं कि नेशनल साइकिलिंग में भाग ले। मैं अपनी तरफ से आप लोगों के लिए स्पॉन्सर ढूंढ लूंगा जिससे आप लोगों को नेशनल में भाग लेने के लिए साइकिल प्राप्त हो सके। बताते चलें कि नेशनल साइकिलिंग में भाग लेने के लिए प्रति खिलाड़ी साइकिल एवं किट को मिलाकर कुल खर्च लगभग 80,000 से 1,25,000 रूपये के बीच कम-से-कम आता है, जो सभी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं है और इस दिशा में अगर खिलाड़ियों को सहयोग मिलता है, तो यह बड़ी उपलब्धि होगी।

वही पूर्णिया की मेयर सविता सिंह ने सभी का स्वागत किया और सभी को बधाई दी। सविता सिंह ने खिलाड़ियों से कहा कि हम लोग भी किसी-न-किसी रूप में प्रयास करेंगे कि कैसे ज्यादा-से-ज्यादा आप लोगों का सहयोग कर सकते हैं जिससे आप लोगों को साइकिल मिल सके और आप लोग नेशनल में खेलकर पूर्णिया का नाम रोशन कर सकें। इन लोगों से मिलने वाले खिलाड़ियों में मुसब्बर अहमद, ऋत्तिक राज, अभिजीत आनंद, अभिषेक कुमार मिश्रा, मौसम कुमार झा, कृष्ण कुमार हांसदा, अंकित तिर्की, आर्यन तेजस, अजीत कुमार एवं महिला खिलाड़ियों में ज्योति कुमारी, नीलम कुमारी, सुमन कुमारी, आंचल कुमारी एवं प्रियंका कुमारी शामिल थी।

- Advertisement -