पूर्णियाँ : धीमेश्वर धाम मंदिर पूजा करने गए किशोर रहस्मय तरीके से गायब, खोजबीन में जुटी बनमनखी पुलिस।

0
754
- Advertisement -

प्रफुल्ल सिंह
कोसी की आस@बनमनखी, पूर्णियाँ

रविवार को सरसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मलिनियाँ तेरासी टोला वार्ड नंबर दो निवासी सुधीर कुमार राय के 13 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार बनमनखी थाना अंतर्गत धीमेश्वर धाम मंदिर में पूजा करने गया था.जहाँ से वह अचानक रहस्मय तरीके से गायब हो गया.परिजनों ने बताया कि अमरजीत कुमार अपनी छोटी बहन सहित गांव के हीं अन्य बच्चे के साथ एक टेम्पू पर करीब 10 बजे सावर होकर पूजा करने धीमेश्वर धाम मंदिर गया, जो पांच बजे शाम तक अपने घर मलिनियाँ तेरासी टोला वार्ड नंबर दो नहीं पंहुचा, जबकि उसके साथ गयी छोटी बहन सहित अन्य बच्चे वापस अपने-अपने घर लौट आये।

- Advertisement -

बच्चे के गायब होने की सुचना तत्क्षण बनमनखी थाना, सरसी थाना, रेल थाना, आरपीएफ पोस्ट बनमनखी, सहरसा एवं पूर्णियां के अलावा वरीय पदाधिकारी को देते हुए अपने स्तर से रविवार शाम से लगातार उसकी खोज बिन रिश्तेदार सहित आसपास के इलाके में की जा रही है, लेकिन सोमवार देर शाम तक गायब बच्चे का कोइ अता-पता नहीं चला है। थकहार कर पीड़ित परिवार द्वारा इसकी लिखित शिकायत बनमनखी थाना अध्यक्ष को दिया। इस बाबत पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया की धीमेश्वर धाम मंदिर से गायब की मौखिक एवं लिखित सुचना प्राप्त हुई है। पुलिस गायब बच्चे की खोजबीन में जुट गयी है, जिसे शीघ्र ही बरामद कर लिया जायेगा।

- Advertisement -