प्रफुल्ल सिंह
कोसी की आस @ बनमनखी, पूर्णियाँ
जिले के बनमनखी अनुमंडल अंतर्गत सरसी थाना क्षेत्र के नवनिर्मित कुशहा पुल के नीचे बह रही कोसी नदी में सुबह करीब 7:00 बजे काली मंदिर में पूजा हेतु स्नान करने गई 58 वर्षीय कुंती देवी की पांव फिसल जाने के कारण डूबकर मृत्यु होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। महिला बिशनपुर पंचायत की वार्ड नंबर स्थित सिसवा गांव की स्वर्गीय धनीलाल ऋषि की पत्नी थी।
स्थानीय लोगों की सूचना पर अंचलाधिकारी बनमनखी अर्जुन विश्वास एवं सरसी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन की। अंतिम सूचना मिलने तक शव का अभी तक पता नहीं चल पाया है, सब को ढूंढने हेतु मुगलिया पुरंदा पूर्व पंचायत के बेला घाट के समीप स्थित पुल के नीचे महाजाल लगाया गया है, जो घटनास्थल से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सरकारी महकमा एवं स्थानीय नागरिकों को यह आशा है कि पानी में डूबी महिला का शव यहां लगाए गए महा जाल में फसा कर ऊपर किया जा सकता है।