प्रफुल्ल सिंह
कोसी की आस@ पूर्णिया
बनमनखी (पूर्णिया): अनुमंडल मुख्यालय स्थित गोरे लाल मेहता महाविद्यालय बनमनखी परिसर से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा दशकों से बहुप्रतीक्षित मांग जम्मू कश्मीर और लद्दाख को धारा 370 और 35ए से आजादी मिलने पर 5 किलोमीटर की भव्य तिरंगा यात्रा आज प्रातः 9 बजे निकाली गई। उक्त बताते हुए नगर मंत्री कुमार गौरव ने कहा कि भव्य तिरंगा यात्रा जीएलएम कालेज से निकलकर मंगलचन्द चौक, हृदयनगर चौक, एनएच, बस स्टैंड, विशाल बजरंगबली चौक, सरस्वती सिनेमा हाल रोड, चकला, अम्बेदकर चौक, नेहरू चौक, एसबीआई थाना रोड, वीर कुँवर सिंह चौक, रेलवे ढाला, राजहाट, गायत्री मंदिर राजहाट होते हुए पुनः वापस जीएलएम कालेज परिसर में सभा के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम का निगरानी कर रहे प्रदेश सह मंत्री शशि शेखर कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए हटाने की मांग को लेकर लगभग दस हजार कार्यकर्ता 11 सितम्बर 1990 को श्रीनगर जा रहे थे, लेकिन तत्कालीन सरकार तानाशाही रूख अपनाते हुए कार्यकर्ताओं के विशाल कारवाँ को उधमपुर में ही रोक दिया गया। वर्तमान सरकार ने हमारी बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा किया, इसके लिए हम हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। इतने बड़े उपलब्धि के लिए तिरंगा यात्रा हमारा उत्साह है। जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और भविष्य में रहेगा यह साबित हो गया है। अब उचित समय है कि पीओके और ऑक्साई चीन को भी कब्जे में लिया जाय। तिरंगा यात्रा की तैयारी में एबीवीपी के जीएलएम कालेज अध्यक्ष सह विवि प्रतिनिधि साजन कुमार, छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, विजय पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता तत्पर थे।