पूर्णिया : बनमनखी में अभाविप का भव्य तिरंगा यात्रा संपन्न।

0
469
- Advertisement -

प्रफुल्ल सिंह

कोसी की आस@ बनमनखी,पूर्णिया

- Advertisement -

बनमनखी (पूर्णिया) : अनुमंडल मुख्यालय में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गोरे लाल मेहता महाविद्यालय बनमनखी परिसर से प्रातः 09:30 बजे भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। भारत माता की जय, वन्दे मातरम्, जहाँ हुए बलिदान मुखर्जी, वह कश्मीर हमारा है, जो कश्मीर हमारा है, वो सारा-का-सारा है आदि नारों शहर गुंजायमान हो उठा। बड़ी संख्या में छात्र, छात्राएँ एवं गणमान्य यात्रा में शामिल थे।

 

अनुमंडल प्रशासन का भी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था था, यात्रा में एम्बुलेंस के साथ मेडिकल टीम साथ चल रहे थे। मौके पर प्रदेश सह मंत्री शशि शेखर कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का बहुप्रतीक्षित मांग जम्मू – कश्मीर और लद्दाख में तत्कालीन सरकार द्वारा जबरदस्ती थोपी गई धारा 370 और 35ए हटाने की खुशी में हम कार्यकर्ताओं के उत्साह स्वरूप बनमनखी में यह भव्य तिरंगा यात्रा है। ज्ञातव्य हो कि विद्यार्थी परिषद के दस हजार कार्यकर्ता 11 सितम्बर 1990 को श्रीनगर कूच कर रहे थे, लेकिन तत्कालीन सरकार तानाशाही रूख अपनाते हुए विद्यार्थी परिषद के कारवाँ को उधमपुर में रोक दिया गया है। अब हमारे लिए उचित समय है कि पीओके और ऑक्साई चीन को अपने कब्जे में लिया जाय।

तिरंगा यात्रा का नेतृत्व कर रहे नगर मंत्री कुमार गौरव ने कहा कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख से 370 और 35ए से आजादी मिलने पर यह ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा है, क्योंकि अब जाकर हमें जम्मू-कश्मीर में असली आजादी मिली है। वास्तव में गिलगिट से गारो पर्वत तक भारत का हिस्सा है। आने वाले समय में हमारा अखंड भारत का सपना पूरा होगा। छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और भविष्य में रहेगा यह साबित हो गया है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए हटना झाँकी है, पीओके और ऑक्साई चीन को कब्जा में लेना बाँकी है।

तिरंगा यात्रा की सफलता में एबीवीपी के जिला संयोजक अभिषेक आनंद, जीएलएम कालेज अध्यक्ष सह विवि प्रतिनिधि साजन कुमार, विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष शिवशंकर तिवारी, अधिवक्ता अपना अमित, विजय पासवान, शानू सिंह, रवि शर्मा, धीरज कुमार, गोल्डेन झा, नीतिश कुमार, राजीव कुमार, मंगल कुमार, मिथिलेश कुमार, सिकेंदर चौधरी, दीपक कुमार योगी, उज्जवल कुमार सिंह, प्रह्लाद कुमार, अमर विशाल कुमार, सौरभ कुमार यदुवंशी, प्रवीण कुमार राम, पवन कुमार, सौरभ कुमार, बिट्टू कुमार, मोनू कुमार, अमन कुमार, रवि कुमार, बिमल कुमार, छोटु कुमार पासवान, छात्रा उर्वशी कुमारी, शांति कुमारी, वर्षा कुमारी, पुजा कुमारी, रेणु, प्रिया, मुस्कान कुमारी, पायल कुमारी, श्रुति कुमारी सहित सैकडों छात्र छात्राएँ व आम नागरिक शामिल थे ।

- Advertisement -