पूर्णिया: धमदाहा थाना अंन्तर्गत घटित लूट कांड का पुलिस ने सफल उदभेदन किया है। पुलिस ने लूटी गई और चोरी हुई 3 मोटर साईकिल के साथ 3 लुटेरे को भी गिरफ्तार किया है।
अपराध पर अंकुश लगाने के मद्देनजर एसपी विशाल शर्मा द्वारा जिले में विशेष समकालीन अभियान चलाने का आदेश दिया गया, उक्त अभियान के तहत धमदाहा थाना अंतर्गत डोकवा मोड़ से रवि मेहता पिता- शशिकांत मेहता, साकिन – पुरैनी थाना- मधेपुरा को लूट की गयी मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना दोष स्वीकार करते हुए इस घटना के अतिरिक्त धमदाहा थाना कांड संख्या- 176/19, दिनांक- 07.06.19 (लूट कांड) एवं अन्य चोरी के कांड में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है तथा अपने बयान एवं निशानदेही के आधार पर कांड में संलिप्त दीपक कुमार धमदाहा दक्षिण से एवं छोटू अंसारी को लूट, चोरी की गयी 2 मोटर साईकिल एवं 1200 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया है।
विधिसम्मत प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है|