प्रफुल्ल सिंह
जिले के बनमनखी अनुमंडल मुख्यालय स्थित एससी / एसटी कल्याण छात्रावास सुमरित उच्च विद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एक से दस अगस्त के बीच राष्ट्रव्यापी सेल्फी विथ कैम्पस यूनिट अभियान को लेकर बैठक की गई। मौके पर मौजूद प्रदेश सह मंत्री शशि शेखर कुमार ने कहा कि बनमनखी में विद्यार्थी परिषद द्वारा प्लस टू से ऊपर के कुल आठ शैक्षणिक परिसर में सेल्फी विथ कैम्पस यूनिट अभियान के माध्यम से एक से दस अगस्त के बीच इकाई की घोषणा कर सेल्फी खींचने की योजना है।
बनमनखी में अभियान के प्रमुख कुमार गौरव एवं सह प्रमुख प्रीतम कुमार है। जिला संयोजक अभिषेक आनंद ने बताया कि हमने बनमनखी प्रखंड के आठ कालेज/स्कूल जीएलएम कालेज, एजे महिला कालेज, जेसीपी साईंस कालेज, आईटीआई, सुमरित प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय, मातुराम कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय ढोढाई पिपरा एवं लीलजू प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय बुढ़िया शैक्षणिक परिसर में सेल्फी विथ कैम्पस यूनिट अभियान के लिए प्रभारी एवं सह प्रभारी कार्यकर्ता तय किया गया है, जो वर्ष भर शैक्षणिक परिसरों की देखरेख करेंगे। बैठक की अध्यक्षता नगर मंत्री कुमार गौरव कर रहे थे। इस मौके पर नगर सह मंत्री सिकंदर चौधरी, शंकर कुमार सुमन, जीएलएम काॅलेज अध्यक्ष योगेश्वर राज, काॅलेज छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, विवि प्रतिनिधि साजन कुमार, अनिल कुमार, अक्षय आनंद, प्रीतम कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।