पूर्णियाँ : पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जयंती पर कार्यक्रम आयोजित।

0
230
- Advertisement -

प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोसी की आस@पूर्णियाँ।

आज दिनांक 23 दिसंबर 2019 को सहयोग संस्थान के प्रांगण में संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर अजीत प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के सभी छात्रों को चौधरी चरण सिंह जी के द्वारा किए गए अनमोल कार्यों को बताया गया। खासकर इन्होंने किसानों दलित और पिछड़ों के लिए जो कार्य किया वह हमेशा याद रहेगा।

- Advertisement -

इस अवसर पर पूर्णियाँ जिला स्किल डेवलपमेंट मिशन के डिस्टिक मैनेजर राकेश कुमार सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए इनकी जीवनी से सीख लेने की प्रेरणा दी। साथ ही बताया कि चौधरी चरण सिंह का जन्म 23दिसम्बर 1902 एवं मृत्यु- 29 मई 1987 को हुआ भारत के पांचवें प्रधानमन्त्री थे। उन्होंने यह पद 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक सम्भाला। चौधरी चरण सिंह ने अपना सम्पूर्ण जीवन भारतीयता और ग्रामीण परिवेश की मर्यादा में जिया।

उन्होंने आगे कहा कि देश के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती को ‘किसान दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। भारत को किसानों का देश कहा जाता है और किसानों से जुड़े मुद्दों पर आये दिन आवाज उठती है। इस दिन को किसान दिवस के तौर पर मनाने का मकसद पूरे देश को यह याद दिलाना है कि किसान देश का अन्नदाता है और यदि उसे कोई समस्या होती है तो उसे दूर करना पूरे देश का दायित्व है। ऐसी सोच थी हमारे पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी का। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान सदस्य राहुल कुमार शर्मा, डॉक्टर राजेश कुमार गोस्वामी, प्रशिक्षक आशा कुमारी, सतीश कुमार ठाकुर, अकाश कुमार एवं संस्थान के छात्रों का सराहनीय योगदान रहा।

- Advertisement -