पूर्णियाँ : के० हाट थाना अंतर्गत घटित छिनतई कांड का किया गया सफल उदभेदन।

0
84
- Advertisement -

प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोशी की आस@पूर्णियाँ

जिले के के० हाट थाना अंतर्गत घटित छिनतई कांड का सफल उदभेदन किया गया। घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ संगठित गिरोह के तीन झप्पटामार /लुटेरे को भी गिरफ्तार किया गया। घटना में छिनी गई मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम :-
1. मिठ्ठू पिता – गणेश दास साकिन -नेवालाल चौक बाईपास रोड शिवनगर थाना -मरंगा जिला -पूर्णिया (प्रयोगकर्ता )
2. गुंजन कुमार पिता – दिनेश शर्मा साकिन -नेवालाल चौक शांतिनगर ततमा टोली थाना -मरंगा जिला -पूर्णिया
3. रोहित कुमार पिता – ब्रह्मदेव मंडल साकिन -सुदिन चौक ततमा टोली थाना -मरंगा जिला -पूर्णिया
4. दिपक कुमार पिता -राजीव कुमार साकिन -नेवालाल चौक शांतिनगर ततमा टोली थाना मरंगा जिला -पूर्णिया
बरामदगी :- 1 . छिना गया मोबाइल फोन
2. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल संख्या -BR 11N 1554
प्राथमिकी :- के ० हाट (सहायक) थाना कांड संख्या -20/2020 , दि ० – 06.01.2020 , धारा-356 /379 भा० द० वि०।
घटना की संक्षिप्त विवरणी :-
दिनांक -06.01.2020 को समय करीब 10:30 बजे दुर्गाबाड़ी स्थित कांड के वादी मनोहर कुमार पिता – स्व० किशुनलाल के आवास के सामने से अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा मोटर साइकिल पर सवार होकर पीछे से आते हुए वादी के मोबाइल को झप्पटामार छिन कर भाग जाने की घटना कारित किया गया था।

- Advertisement -

विशाल शर्मा पुलिस अधीक्षक, पूर्णिया द्वारा उक्त कांड में अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा कांड में छीनी गई मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया है। तकनीकी अनुसंधान एवं साक्ष्य संकलन के आधार पर छीनी गई मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाला अपराधी मिट्ठू पिता- गणेश दास को उसके घर से पकड़ा गया तथा उक्त अभियुक्त के स्वीकारोक्ति बयान तथा निशानदेही के आधार पर घटना करीत करने वाले तीनों गुंजन कुमार, रोहित कुमार एवं दीपक कुमार को उनके घर से लूटी गई मोबाइल फोन एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया।

छीने गये फोन इस्तेमाल करने वाला अपराधी मिट्ठू कुमार एवं अन्य तीनों छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी 1.गुंजन कुमार 2.रोहित कुमार 3.दीपक कुमार द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि कांड में संलिप्त उक्त तीनों अपराधी एक संगठित गिरोह के रूप में काम करते हैं तथा जिले के भीड़-भाड़ इलाके एवं सुनसान रास्ते में मौका पाकर लोगों के मोबाइल फोन छीनकर सस्ते दर पर बेच दिया करते हैं। मिठू कुमार उनका मित्र हैं और उनके सारे काम के विषय में जानकारी भी है तथा उक्त मोबाइल फोन मिट्ठू कुमार द्वारा उक्त अपराधियों से सस्ते दाम में खरीदा गया है। विधिसम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए पकड़ाये अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

- Advertisement -