प्रफुल्ल सिंह
कोसी की आस @ पूर्णियाँ
दिनांक- 25.07.2019 को रात्रि 20:00 बजे बायसी थाना अन्तर्गत NH -31 बकरिया भौरा पुल से पश्चिम आदिवासी टोला के समीप बायसी तरफ से काला रंग के स्वीफ्ट (swift ) कार संख्या -BR -11 X 4148 से अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा पिस्तौल का भय दिखाकर कांड के वादी मो० आदिल हुसैन पिता -स्व० मो० आरिफ हुसैन साकिन -सज्जाद कॉलनी थाना के० हाट (सहायक ) जिला -पूर्णिया के मोटरसाइकिल को ओवर टेक कर मोटरसाइकिल का चाभी निकाल कर, मोटरसाइकिल लूट कर पूर्णिया की ओर भाग जाने की घटना हुई थी।
श्री विशाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक, पूर्णिया द्वारा उक्त लूट कांड के उदभेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बायसी के निर्देश में थानाध्यक्ष बायसी, थानाध्यक्ष डगरुआ, पु० अ० नि० विक्रम कुमार झा एवं पु० अ० नि० महादेव कामत, पु० अ० नि० नागिना कुमार एवं सशत्र बल के साथ के विशेष टीम का गठन किया गया। उक्त टीम के द्वारा त्वरित, तकनिकी अनुसंधान, आसूचना संकलन करते हुए घटना में शामिल अपराधकर्मी मुकेश कुमार उर्फ़ मुकेश चौधरी पिता-बासुदेव चौधरी साकिन-मोहम्मदपुर बरसोनी एवं नविन कुमार विस्वास पिता -रामानंद विस्वास साकिन-मोहम्मदपुर बरसोनी थाना-डगरुआ जिला-पूर्णिया को उनके घर से लूटी गई मोटरसाइकिल, देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया।
घटना में बरामदगी का विवरण निम्न है-
1 YAMAHA FZS मोटरसाइकिल संख्या -DL -15 AC 4819
2 घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार सं० -BR -11 X 4148
3 घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा
4 दो मोबाइल बरामद।
प्राथमिकी :-बायसी थाना कांड सं०-170 /19 ,दिनांक-25.07.19 ,धारा -392 भा० द० वि०। विधिसम्मत कारवाई पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।