प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोसी की आस@पूर्णियाँ।
आज दिनांक को पूर्णियाँ विश्वविद्यालय के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि पूर्णियाँ विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत भुपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा से प्राप्त प्रोन्नत शिक्षकों के प्रोन्नति पर कार्रवाई प्रारंभ करने के लिए कुलपति प्रो. राजेश सिंह के द्वारा एक समिति का गठन किया है।
कुलपति श्री सिंह ने बिहार लोक सेवा आयोग की अनुशंसा पर नियुक्त शिक्षकों की सेवा संपुष्टि के लिए भी निर्देश जारी किया है। इन शिक्षकों की सेवा संपुष्टि का फॉरमेट कॉलेज को भेजा जा रहा है। कुलपति प्रो. सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि पूर्णियाँ विश्वविद्यालय के क्षेत्रान्तर्गत वैसे शिक्षक जिनका प्रोन्नति नहीं हो सका है, उनसे विहित प्रपत्र में आवेदन करने के लिए विश्वविद्यालय कुलसचिव को निर्देश जारी कर दिया गया है। कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने दो माह के अंदर प्रोन्नति प्रक्रिया को संपन्न करने का भी निर्देश दिया है। विदित हो भुपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा से प्रोन्नत शिक्षकों की संचिका पूर्णियाँ विश्वविद्यालय को पिछलें सप्ताह ही प्राप्त हुआ है।
कल दिनांक 21/10/2019 को विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में पूर्णियाँ विश्वविद्यालय एकडेमिक काउंसिलिग एवं सिंडिकेट की बैठक आहुत की गयी है। जिसकी अध्यक्षता पूर्णियाँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिंह करेंगे।