प्रफुल्ल सिंह
हथियार तस्कर एवं लूट कांड के वांछित 02 अपराधकर्मी चोरी का 02 मोटरसाईकल, लूटी गयी मोबाईल, 03 देशी कट्टा, 01 सिक्सर, 8 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम:- 1. अमरजीत चौधरी 2. समरजीत चौधरी दोनों पिता- मनोज चौधरी दोनों साकिन -धमदाहा उतर थाना धमदाहा जिला पूर्णियाँ।
बरामदगी :-
(1 ) देशी पिस्तौल / कट्टा -03
(2 ) सिक्सर -01
(3 ) जिन्दा कारतूस -02
(4) मोटरसाईकल 02
(5 ) मोबाईल फ़ोन -03
प्राथमिकी ;-
1 . धमदाहा थाना कांड संख्या- 232/19 , दिनांक- 19/07/19 , धारा – 413/414 भा०द० वि० एवं 25 (1-बी०) / ए / 26/35 आर्म्स अधिनियम।
- के० नगर थाना कांड संख्या- – 182/19 , दिनांक- 26/05/2019 , धारा – 392 भा०द० वि।
कांड की संछिप्त विवरणी :-
दिनांक- 26/05/2019 को रात्रि 09: 00 बजे के नगर थाना अंतर्गत भोकराहा समीप 03 अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा हथियार का भय दिखाकर आभाष कुमार पिता- सुनील कुमार साकिन – बुढ़िया घनघटा थाना – सरसी जिला- पूर्णियाँ से 01 पल्सर मोटर साइकल, मोबाईल एवं अन्य कागजात के साथ 3700 /- रूपये लूट लेने की घटना घटित हुई थी, साथ-ही-साथ दिनांक- 02/04/2019 भोकराहा मोड़ पर ही पल्सर मोटरसाईकल, 01 मोबाईल फ़ोन प्रदीप यादव से लूट लेने की घटना तथा उक्त स्थल पर दिनांक- 10/05/2019 को अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा अमित कुमार केसरी को हथियार का भय दिखाकर उनका अपाची मोटरसाईकल एवं मोबाईल लूट लेने की घटना घटित हुई थी।
पुलिस अधीक्षक श्री विशाल शर्मा द्वारा ज़िले में लूट की घटना के उदभेदन एवं अंकुश लगाने एवं घटना में शामिल गिरोह को चिन्हित कर गिरफ़्तार करने का सख्त निर्देश सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थानाधियक्षो को दिया गया था।
मोटरसाइकिल लूट/चोरी के गिरोह के उदभेदन एवं गिरफ़्तारी हेतु विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। विश्वासनिय सूचना एवं तकनिकी अनुसन्धान के क्रम में टीम के सदस्यो का ज्ञात हुआ कि उक्त लूट के घटना को अंजाम देने वाले अपराध कर्मी धमदाहा क्षेत्र के है तदोपरांत गुप्त सुचना के आधार पर गठित टीम के द्वारा धमदाहा उतर टोला में छापामारी कर अभियुक्त अमरजीत चौधरी एवं समरजीत चौधरी को उनके पास से 01 लोडेड पिस्तौल , उनके बिस्तर के नीचे से 01 सिक्सर , 02 देशी पिस्तौल /कट्टा तथा 08 ज़िंदा कारतूस के साथ एवं के नगर थाना काण्ड काण्ड संख्या -182/19 में लूटी गई मोबाइल के साथ अन्य 02 मोबाइल तथा उनके घर से लूट के घटना में प्रयुक्त 01 पल्सर मोटर साइकिल बरामद किया गया तथा उनके स्वीकारोकित बयान एवं निशानदेही के आधार पर खुशफुस शर्मा के घर से 01 चोरी का Splendor मोटर साईकिल बरामद किया गया।
अभियुक्त अमरजीत चौधरी ने अपने स्वीकारोकित बयान में बताया की के ० नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भोकराहा मोड़ पर घटित तीनो लूट की घटना में इसके साथ प्रसनजीत दास तथा रवि मेहता संलिप्त थे तथा ये मुंगेर से हथियार लाकर बेचा करते है। विधिसम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि घटना में शामिल अपराधकर्मी को पूर्व में भी कई कांड में गिरफ्तार किया जा चुका था।
गिरफ्तार अभियुक्त अमरजीत कुमार का आपराधिक इतिहास ;-
1 . के नगर थाना कांड संख्या – 119/19, दिनांक – 02/04/19 , धारा – 392 भा०द० वी० |
- के नगर थाना कांड संख्या- 162 /19 , दिनांक- 10/05/2019 ,धारा – 392 भा० द ० बी०| 03 , के नगर थाना कांड संख्या- 182/19 , दिनांक- 26/05/19 , धारा – 392/ भा० द० वी० |
- धमदाहा थाना कांड संख्या – 279/19 , दिनांक – 02/10/18, धारा – 4487/307/427/504/506 भा० द ० वी०
- धमदाहा थाना कांड संख्या – 293 /18 , दिनांक – 11/10/18, धारा – 354 (ए ) 386 /504/506/34 भा० द० वी०
- धमदाहा थाना कांड संख्या – 148 /18 , धारा -272 /273/ भा० द ० वी० एवं 30 (ए) बिहार मधनिषेद एवं उत्पाद अधिनियम – 2016