पूर्णियाँ : शहीद सत्य कुमार सिंह की पुण्यतिथि

0
310
- Advertisement -

प्रफुल्ल सिंह

कोसी की आस @ पूर्णियाँ

- Advertisement -

जिले के सरसी में शहीद सत्य कुमार सिंह की पुण्यतिथि पर सरसी स्थित उनके स्मारक पर शनिवार को कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों द्वारा पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि देते हुये उनकी पुण्यतिथि मनाई गई, जिसमें स्थानीय प्रतिनिधि और परिवार के सदस्यों के आलवे सकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

सरसी निवासी शहीद सत्य कुमार सिंह 3 अगस्त 2006 को शिलांग स्थित सीमांत के संबूजंबा क्षेत्र में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।

- Advertisement -