पूर्णिया : सरसी के चंपावती पंचायत अंतर्गत मझुआ फतेहगंज में कृष्ण जन्मोत्सव सम्पन्न

0
546
- Advertisement -

चंद्रलोक कुमार मधुकर

कोसी की आस @ सरसी, पूर्णिया

- Advertisement -

पूर्णिया जिले के सरसी थाना अंतर्गत विभिन्न धार्मिक स्थलों पर कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर निर्मित प्रतिमाओं का विधिवत पूजा अर्चना कर रविवार को नदी में विसर्जित किया गया| चंपावती पंचायत अंतर्गत मझुआ फतेहगंज सिहुली स्थित ठाकुरबाड़ी में आयोजित मूर्ति पूजन का वैदिक रीति के साथ विसर्जन किया गया| इस अवसर पर संपूर्ण ग्रामीण इकट्ठे होकर मूर्ति को कंधे पर उठाकर गांव से 1 किलोमीटर दूर वेरी कुड़िया नामक तालाब में जलप्लवित किया|

इस अवसर पर गांव की संपूर्ण महिला एवं पुरुष द्वारा प्रतिमाओं को दूध पिला कर अश्रुपूर्ण नेत्रों से विदाई दी गई| इस गांव के सबसे वयोवृद्ध व्यक्ति नारायण झा एवं सदानंद मिश्र ने बताया कि यहां मूर्ति पूजन का इतिहास अति प्राचीन है जो कई सदियों से चला आ रहा है|

 

 

- Advertisement -