प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोसी की आस@पूर्णिया
दिनांक 19 दिसंबर 2019 को सहयोग संस्थान एवं ऑर्गेनाइजेशन फॉर होमियो मिशन के संयुक्त तत्वाधान में पूर्णिया के आमजन एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में ब्लड प्रेशर एवं शुगर जांच केंद्र का विधिवत उद्घाटन सहयोग संस्थान सह ऑर्गेनाइजेशन फॉर होमियो मिशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजीत प्रसाद सिंह ने सहयोग के जन सामान्य मजदूर लोगों के हाथों से फीता काटकर करवाया।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन 10:00 बजे से 12:00 बजे तक यह सेवा उपलब्ध रहेगा। इस अवसर पर संस्थान के प्रशिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे, जो इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग करेंगे। डॉ अजीत प्रसाद सिंह ने आगे कहा कि मैं अपने स्तर से यथासंभव हमेशा प्रयासरत रहता हूँ कि अधिक-से-अधिक जरूरतमंदों को सहयोग कर पाऊं इसी कड़ी में यह निर्णय लिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया आवश्यकता अनुसार जरूरतमंदों को ब्लड प्रेशर एवं शुगर जांच उपरांत नि:शुल्क होम्योपैथिक दवा देकर भी सहयोग किया जाएगा और सम्मान के साथ वरिष्ठ जनों को यहाँ अच्छे माहौल में रक्तचाप एवं शुगर का जांच नि:शुल्क किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस कार्य में सहयोग के कार्यकारी निदेशिका रुचि कुमारी का सहयोग सराहनीय रहा है। साथ ही संस्थान के सदस्य डॉ राजेश कुमार गोस्वामी, विकास रंजन पैथोलॉजी टेक्नीशियन, सतीश कुमार ठाकुर पैथोलॉजिस्ट टेक्नीशियन, आकाश कुमार, प्रीतम कुमार, रंजीत कुमार टेक्नीशियन रुपेश कुमार गांधी, जीएनएम आशा कुमारी, संस्थान सदस्य राहुल कुमार शर्मा, अक्षय कुमार, गुंजेश कुमार सिंह, विकास कुमार,
हनी कुमार और मनीकुमार का सहयोग आने वाले नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में लिया जाएगा और इन सभी के सहयोग से शिविर को सफल बनाने का हर संभव प्रयास रहेगा।