पूर्णिया : स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक पर युवतियों के साथ अश्लील मजाक करने का आरोप।

0
281
- Advertisement -

प्रफुल्ल सिंह

कोसी की आस@ पूर्णिया

- Advertisement -

पूर्णिया के शहरी स्वास्थ्य केंद्र माधोपारा के चिकित्सक मनमोहन चौधरी द्वारा युवतियों के साथ अश्लील मजाक करने से उत्पन्न विवाद में दोनों पक्षों की ओर से सहायक खजांची थाना में मामला दर्ज कराया गया है। डॉक्टर मनमोहन चौधरी ने मारपीट करने के साथ-साथ रूपया एवं सोने का चेन छीनने का आरोप लगाया है। वही युवतियों की ओर से अभद्र व्यवहार करने के साथ-साथ पर्स में रखे हुए सोने का टूटा हुआ चैन एवं ₹2000 छीन लेने के साथ-साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया गया है।

डॉक्टरों की ओर से एक टीम ने इस मामले को लेकर पूर्णिया डीएम से शिकायत की थी। वहीं स्थानीय ग्रामीणों की ओर से पायल के समर्थन में पूर्णिया डीएम एवं एसपी से शिकायत की गई है, जिसमें ग्रामीणों ने मामले की जांच में ग्रामीणों की शिकायतों को सुनने की भी अपील की है। शिकायत करने आए दर्जनों परुषों व महिलाओं ने बताया कि मनमोहन चौधरी के बर्ताव से तंग आ चुकी हैं और कई बार उन लोगों ने डॉ मनमोहन चौधरी को महिलाओं पर अश्लील कमेंट करने से रोकते हुए धमकाया भी था। साथ ही कोई दिनों से इसकी शिकायत भी वार्ड कमिशनर से की गई थी, किंतु इसके बावजूद मनमोहन सिंह के आचरण में कोई सुधार नहीं हुआ। आवेदन देने पहुंची महिलाओं ने कहा कि डॉक्टर साहब पेशेंट को अपने निजी क्लीनिक पर उपचार कराने के लिए दबाव बनाते हैं, साथ ही घंटों बातें करते रहते हैं और मरीज लाइन में खड़ा कर परेशान हो जाते हैं और जब भीड़ बढ़ जाती है, तो पेसेंट पर गुस्सा निकालने लगते हैं। ग्रामीण महिलाओं ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग पूर्णिया डीएम एवं एसपी से की है।

- Advertisement -