प्रफुल्ल सिंह
पूर्णियाँ पुलिस को अपने कार्य के दौरान महत्वपूर्ण उपलब्धि मिली है, चोरी का चार (4 ) मोटरसाइकिल बरामद के साथ गिरोह के कुल – 02 अपराधकर्मी गिरफ्तार।
बरामदगी:-
1 .मोटर साईकिल का lock तोड़ने वाला – 03 मास्टर चाभी
2 . अपाची मोटरसाईकिल न ०- BR 01 AR 2125 (सिटी नाका चौक , सदर पूर्णिया )
3 . बिना नम्बर का ग्लैमर मोटरसाईकिल (रौतारा , कटिहार )
4 .बिना नम्बर का Blue Colour अपाची मोटरसाईकिल (रौतारा , कटिहार )
6 . मोबाईल फोन -02
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम:-
1 . मनीष कुमार पिता – केदार नाथ बंजारा साकिन –जुराबगंज, थाना – कोढ़ा जिला – कटिहार।
2 .छोटू यादव पिता – स्व ० शिव कुमार यादव साकिन – रौतारा ,थाना – रौतारा, जिला – कटिहार
प्राथमिकी :-
सदर थाना कांड संख्या – 345 /19 , दिनांक – 07 /07 /19 , धारा – 414 /379 /34 भा. द. वि.।
कांड की संक्षिप्त विवरणी :-
पुलिस अधीक्षक श्री विशाल शर्मा, द्वारा शहरी क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों को मोटर साईकिल चोर गिरोह की पहचान कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिया गया है तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में मोटर साईकिल चोर गिरोह के उदभेदन के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है।
गठित टीम के सदस्यो के द्वारा वाहन चेंकिंग एवं छापामारी के क्रम में सदर थाना अंतर्गत सिटी नाका चौक के पास 1 .मनीष कुमार 2 .छोटू यादव को चोरी की अपाची मोटर साईकिल न ०- BR 01 AR 2125 , मोटर साईकिल का lock तोड़ने वाला – 03 मास्टर चाभी एवं 02 मोबाईल सेट के साथ गिरफ्तार किया गया है तथा इन दोनों के स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही के आधार पर रौतारा स्थिति छोटू यादव के घर से ग्लैमर मोटर साईकिल तथा मनीष कुमार के घर से Blue Colour का अपाची मोटर साईकिल एवं TVS Phonix मोटर साईकिल को बरामद किया गया।
गिरफ्तार मोटर साईकिल चोर गिरोह के सदस्यो द्वारा मोटर साईकिल चोरी के अपराध शौली (Modus Operandi ) के बारे में बताया गया है कि इनका गिरोह भीड़ – भाड़ वाले स्थानों पर रेकी करते रहता है। जैसे की वहां मालिक गाड़ी दूर जाने लगता है गिरोह का एक सदस्य को जानकारी देते रहता है तथा गिरोह में शामिल अन्य सदस्य मास्टर चाभी (Master key )से मोटर साईकिल की चोरी कर लेते है तथा जाली कागजात तैयार कर चोरी के गाड़ी को झारखंड एवं पच्छिम बंगाल में बेचा करता है।